Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बच गए रवि शास्त्री! राहुल द्रविड़ नहीं लेंगे मुख्य कोच का पद, यह है कारण

हमें फॉलो करें बच गए रवि शास्त्री! राहुल द्रविड़ नहीं लेंगे मुख्य कोच का पद, यह है कारण
, गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (14:02 IST)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैंस जो राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच बनते हुए देखना चाहते थे उनकी उम्मीदों को एक तगड़ा झटका लगा है।पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी के क्रिकेट प्रमुख के पद के लिए दोबारा आवेदन किया है। ऐसी अटकलें थी कि नवंबर में टी20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच बन सकते हैं क्योंकि रवि शास्त्री ने अपना करार आगे नहीं बढ़ाने की इच्छा जताई है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड  ने द्रविड़ का दो साल का कार्यकाल खत्म होने के बाद आवेदन मंगाए थे। नए संविधान के अनुसार अनुबंध में विस्तार का कोई प्रावधान नहीं है और चयन की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू की जाती है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘हां, राहुल ने क्रिकेट प्रमुख के पद के लिए पुन: आवेदन किया है। अब वास्तव में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बने एनसीए का चेहरा बदलने के लिए उसने जो शानदार काम किया है उसे देखते हुए यह समझने के लिए आपको जीनियस होने की जरूरत नहीं है कि वह पद पर बरकरार रह सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘अब तक राहुल के अलावा किसी बड़े नाम ने पद के आवेदन नहीं किया है।’
 
पता चला है कि बीसीसीआई ने आवेदन जमा कराने की तारीख में कुछ दिन का इजाफा करने का फैसला किया है जिससे कि इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए पूरा समय मिल सके। सूत्र ने कहा, ‘बीसीसीआई पदाधिकारियों ने समयसीमा को 15 अगस्त से कुछ दिन बढ़ाने का फैसला किया है। जब राहुल दौड़ में है तो सभी को पता है कि पद के लिए आवेदन करने का अधिक मतलब नहीं है। यह सिर्फ औपचारिकता की तरह हैं लेकिन हां निष्पक्ष होने के लिए कुछ और दिन दिए गए हैं अगर किसी को लगता है कि वह दावेदारी पेश करना चाहता है तो।’

श्रीलंका दौरे के बाद द्रविड़ ने भारतीय टीम के साथ बड़ी भूमिका को लेकर अंदेशा जताया था। उनके आवेदन ने हालांकि पुष्टि होती है कि वह अब भी युवा क्रिकेटरों के साथ काम करके राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की मदद करना चाहते हैं।
webdunia
चोटों से जूझ रहे खिलाड़ियों के लिए यह कहा
 
इस बीच चोटों से जूझने वाले वरुण चक्रवर्ती और कमलेश नागरकोटी एक बार फिर एनसीए पहुंच गए हैं। शुभमन गिल भी एनसीए में हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के ये तीनों खिलाड़ी रिहैबिलिटेशन सह फिटनेस परीक्षण से गुजरेंगे और इसी के आधार पर यह तय होगा कि ये इंडियन प्रीमियर लीग में खेल पाएंगे या नहीं। सूत्र ने कहा, ‘हां, चक्रवर्ती और नागरकोटी एनसीए में अपना रिहैबिलिटेशन सह फिटनेस सत्र कर रहे हैं। मुझे लगता है कि एनसीए के उनको फिट होने का प्रमाण पत्र देने के बाद वह केकेआर टीम के साथ यूएई जाएंगे। गिल अब भी यहां ट्रेनिंग कर रहा है।’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टी-20 विश्वविजेता टीम का हिस्सा रहे दिनेश कार्तिक ने की भविष्यवाणी, यह 2 टीमें जरूर खेलेंगी सेमीफाइनल (वीडियो)