Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

फ्लाइट में हुई मशहूर साउथ एक्ट्रेस की विराट से मुलाकात, कोहली के बारे में कही दिल जीत लेने वाली बात

हमें फॉलो करें फ्लाइट में हुई मशहूर साउथ एक्ट्रेस की विराट से मुलाकात, कोहली के बारे में कही दिल जीत लेने वाली बात

WD Sports Desk

, शनिवार, 14 सितम्बर 2024 (13:24 IST)
(Credit : Radhika Sarathkumar Instagram)

Radhika Sarathkumar bumps into Virat Kohli  : भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बांग्लादेश से 19 सितम्बर से शुरू होने वाले टेस्ट के लिए लंदन से भारत वापस आ गए हैं। यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा। वह 13 सितंबर की सुबह चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचे, लंदन से चेन्नई की फ्लाइट में विराट की मुलाकात मशहूर साउथ इंडियन एक्ट्रेस राधिका सरथकुमार से हुई। राधिका ने विराट के साथ सेल्फी पोस्ट कर उनकी खूब प्रशंसा की। 
 
सेल्फ़ी के साथ, राधिका ने कैप्शन में लिखा "विराट कोहली एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके पास लाखों लोगों का दिल है, जो अपने खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से हमें गौरवान्वित करते हैं। उनके साथ यात्रा करना एक खुशी की बात थी। सेल्फी के लिए धन्यवाद।" 
विराट कोहली ने अपने बेटे अकाय के जन्म की वजह से फरवरी में भारत और  इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। कोहली और अनुष्का काफी वक्त से लंदन में ही अपने बच्चों के साथ टाइम एन्जॉय कर रहे हैं। अकाय का जन्म भी वहीँ हुआ था। कुछ दिनों पहले अनुष्का को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था, वे किसी इवेंट के लिए भारत आईं थी। 
 
राधिका सरथकुमार एक मशहूर अभिनेत्री हैं जिन्होंने नसीब अपना अपना, हिम्मतवाला, असली नकली जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। राधिका को हाल ही में तमिल में मैरी क्रिसमस (Merry Christmas), तेलुगु में ऑपरेशन रावण (Operation Raavan) और मलयालम में पावी केयरटेकर (Pavi Caretaker) में देखा गया था। वह टीवी शो थायम्मा कुडुंबथार में भी सुर्खियों में रहती हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर को शुरू होगा, इसके बाद दूसरा मैच 27 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। कोहली ने M. A. Chidambaram Stadium में प्रैक्टिस सेशन में लगभग 45 मिनट बिताए। मुख्य कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में भारतीय क्रिकेट टीम आने वाली चुनौतियों के लिए जोरों से तैयारी कर रही है।
 
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम
 
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रित बुमराह, यश दयाल।
 
टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम 
 
नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले सूर्यकुमार यादव ने दी अंडर-19 टीम को कीमती सलाह