Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

1 साल बाद यह तेज गेंदबाज हुआ फिट, जल्द खेलेगा टीम इंडिया के लिए

हमें फॉलो करें 1 साल बाद यह तेज गेंदबाज हुआ फिट, जल्द खेलेगा टीम इंडिया के लिए
, सोमवार, 31 जुलाई 2023 (19:12 IST)
युवा भारतीय तेज़ गेंदबाज़ prasidh Krishna प्रसिद्ध कृष्णा ने सोमवार को यहां कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) के टी20 टूर्नामेंट, जी कस्तूरीरंगन मेमोरियल ट्रॉफी के ज़रिये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की।

कृष्णा ने आखिरी बार अगस्त 2022 में जिम्बाब्वे दौरे पर भारत का प्रतनिधित्व किया, जहां उन्होंने 6.1 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट चटकाया था। उसके बाद कृष्णा कमर के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण लगभग छह महीने तक खेल से दूर रहे।

केएससीए टी20 सुपर लीग टूर्नामेंट में माउंट जॉय क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए कृष्णा ने सर सैयद क्रिकेटर्स के खिलाफ चार ओवरों में 36 रन देकर चार विकेट लिये। उनका यह प्रयास हालांकि उनकी टीम की 26 रन की हार नहीं टाल सका।

एकदिवसीय विश्व कप 2023 से दो महीने पहले कृष्णा का क्रिकेट की पिच पर लौटना भारत के लिये अच्छी खबर है। लंबे समय से क्रिकेट से दूर कृष्णा और जसप्रीत बुमराह अगले महीने आयरलैंड के विरुद्ध होने वाली टी20 सीरीज के ज़रिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौट सकते हैं।

कर्नाटक से आने वाले 27 वर्षीय कृष्णा 14 वनडे मैचों में 25 विकेट चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन फरवरी 2022 में आया था जहां उन्होंने वेस्ट इंडीज के विरुद्ध 12 रन के बदले चार विकेट चटकाये थे।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

The Ashes गेंद बदली तो खेल भावना पर आखिरी दिन फिर छिड़ी बहस