Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

INDvsNZ: दूसरे टी-20 में टेस्ट जैसी पिच बनाने वाले क्यूरेटर को किया बोर्ड ने बर्खास्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें INDvsNZ: दूसरे टी-20 में टेस्ट जैसी पिच बनाने वाले क्यूरेटर को किया बोर्ड ने बर्खास्त
, मंगलवार, 31 जनवरी 2023 (13:57 IST)
लखनऊ:  भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर को पद से हटा दिया गया है। इस मुकाबले की पिच उम्मीद के मुताबिक नहीं थी और इस पर बल्लेबाजों को काफी जूझना पड़ा था।
 
भारत ने भले ही यह मुकाबला एक गेंद शेष रहते जीत लिया हो लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या ने पिच की आलोचना करते हुए इसे ‘स्तब्ध’ करने वाली करार दिया था।न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी जबकि भारत को भी स्पिन की अनुकूल पिच पर लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी समस्या हुई।
 
यही नहीं भारतीय जमीन पर खेले गए टी-20 मैच में पहली बार हुआ जब कोई भी टीम 1 छक्का नहीं लगा सकी, जबकि मैच में 239 गेंदे फेंकी गई। चौकों की बात करें तो सिर्फ 14 चौके इस मैच में लगे। इनमें से आखिरी दो चौके मैच के आखिरी 10 ओवर में लगे। साथ ही 30 ओवर की कुल स्पिन गेंदबाजी देखने को मिली। टी-20 में सर्वाधिक स्पिन गेंदबाजी का रिकॉर्ड 33 है। 
 
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के एक सूत्र ने  बताया, ‘‘क्यूरेटर को हटा दिया गया है और उसकी जगह संजीव कुमार अग्रवाल लेंगे जो काफी अनुभवी क्यूरेटर हैं। हम एक महीने में चीजों को बदल देंगे।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से पहले मुख्य विकेटों पर काफी घरेलू क्रिकेट खेला जा चुका था और क्यूरेटर को एक या दो विकेट अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए छोड़ने चाहिए थे। विकेट का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल हो चुका था और खराब मौसम के कारण नया विकेट तैयार करने के लिए पर्याप्त समय नहीं था।’’
webdunia
पिछले साल अक्टूबर में हटाए जाने से पहले अतीत में बांग्लादेश में विकेट तैयार करने वाले अग्रवाल को पिच तैयार करने की प्रक्रिया को सही करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूत्र ने बताया कि वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुभवी क्यूरेटर तापस चटर्जी के साथ मिलकर काम करेंगे।
 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय बुधवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा।पंड्या हालांकि अब तक श्रृंखला के दौरान मुहैया कराए गए विकेटों से खुश नहीं हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1 फरवरी को सचिन तेंदुलकर अहमदाबाद में करेंगे U19 विश्व विजेता टीम को सम्मानित