Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पाक क्रिकेट में फिर भूचाल, सकलैन मुश्ताक ने दिया इस्तीफा, विदेशी कोच ढूंढेगी PCB

हमें फॉलो करें पाक क्रिकेट में फिर भूचाल, सकलैन मुश्ताक ने दिया इस्तीफा, विदेशी कोच ढूंढेगी PCB
, सोमवार, 3 जनवरी 2022 (18:57 IST)
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंतरिम मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पिछले साल सितंबर में मिस्बाह-उल-हक के इस्तीफा देने के बाद उन्हें अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया था।

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) को बताया है कि वह अपनी व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण पूर्णकालिक तौर पर राष्ट्रीय टीम में मुख्य कोच का पद नहीं संभाल पाएंगे।
इस मामले की जानकारी रखने वाले पीसीबी के सूत्र के अनुसार, सकलैन ने बोर्ड प्रमुख रमीज राजा को पूर्णकालिक भूमिका निभाने में असमर्थ रहने के बारे में सूचित किया है। सकलैन बीते सितंबर से पाकिस्तान टीम के साथ अंतरिम मुख्य कोच के रूप में काम कर रहे है।

सूत्र ने बताया, ‘‘ सकलैन ने अध्यक्ष से कहा कि वह अंतरिम मुख्य कोच के रूप में योगदान देकर खुश हैं, लेकिन मुख्य कोच के रूप में लंबे समय के लिए स्थायी कार्यभार स्वीकार नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनकी पहले से व्यावसायिक और व्यक्तिगत प्रतिबद्धताएं हैं।’’सूत्र ने कहा, ‘‘ सकलैन ने बताया कि अंतरिम मुख्य कोच के रूप में पाकिस्तान टीम को समय देने के कारण उनका व्यवसाय प्रभावित हुआ है।’’

वेस्टइंडीज दौरे के बाद मिस्बाह-उल-हक और वकार युनूस ने मुख्य कोच और गेंदबाजी कोच के रूप में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी, जिसके बाद सकलैन को राष्ट्रीय टीम के साथ अंतरिम भूमिका में नियुक्त किया गया था। सकलैन इससे पहले लाहौर स्थित बोर्ड के ‘हाई परफॉर्मेंस सेंटर’ में कोच के रूप में काम कर रहे थे।

सूत्र ने कहा कि सकलैन ने रमीज से कहा था कि वह ‘हाई परफॉर्मेंस सेंटर’ में कोच के रूप में काम करना जारी रखेंगे क्योंकि वह लाहौर में रहना चाहते है। वह हालांकि छोटे दौरे या श्रृंखलाओं के लिए उपलब्ध रहेंगे।बाबर और सकलैन दोनों ने रमीज के साथ बैठक में राष्ट्रीय टीम के साथ विदेशी कोच रखने की सिफारिश की थी।
webdunia

बाबर, सकलेन ने राष्ट्रीय टीम के लिए विदेशी कोच की सिफारिश की है: राजा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख रमीज राजा ने कहा है कि कप्तान बाबर आजम और अंतरिम मुख्य कोच सकलेन मुशताक ने राष्ट्रीय टीम के लिए विदेशी कोच की सिफारिश की है।यहां तक कि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी विदेश से विशेषज्ञ को लाने के पक्ष में हैं।

पूर्व टेस्ट कप्तान राजा ने कहा, ‘‘बाबर, रिजवान और फिर सकलेन के साथ चर्चा के दौरान इन सभी ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के ड्रेसिंग रूम में विदेशी कोच को लाना बेहतर होगा।’’

राजा ने टी20 विश्व कप के लिए आस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन को पाकिस्तान टीम का बल्लेबाजी सलाहकार जबकि दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलेंडर को गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया था। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में चैंपियन बने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन टीम सुपर-12 चरण में अजेय रही थी।

राजा ने कहा कि उनका नजरिया है कि अधिक स्थानीय कोच को टीम के साथ विदेशी दौरों पर जाना चाहिए जिससे कि उन्हें खुद को निखारने का मौका और अनुभव मिले। उन्होंने कहा कि तीनों को इस नजरिए से अवगत करा दिया गया है।

पीसीबी पहले ही पांच कोच के पद के लिए विज्ञापन दे चुका है जिसमें पावर हिटिंग बल्लेबाजी कोच और हाई परफोर्मेंस केंद्र का मुख्य कोच भी शामिल है। न्यूजीलैंड के ग्रांट ब्रेडबर्न के इस्तीफे के बाद से हाई परफोर्मेंस केंद्र के मुख्य कोच का पद खाली है।
webdunia

राजा के पीसीबी अध्यक्ष बनने के बाद टीम के तत्कालीन मुख्य कोच मिसबाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने वेस्टइंडीज दौर से लौटने और टी20 विश्व कप से पहले अचानक इस्तीफा दे दिया था। मिसबाह को 2019 के अंत में मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कप्तानी मिली, टॉस जीता और केएल राहुल ने जड़ दिया अर्धशतक