Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

PCB ने इंग्लैंड जाने पर अंतिम फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया : सरफराज अहमद

हमें फॉलो करें PCB ने इंग्लैंड जाने पर अंतिम फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया : सरफराज अहमद
, शनिवार, 13 जून 2020 (18:18 IST)
कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टेस्ट और टी20 श्रृंखला के लिए इंग्लैंड जाने पर अंतिम फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया था। सरफराज ने करीब आठ महीने बाद इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम में वापसी की है। उन्होंने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने प्रत्येक खिलाड़ी से बात की और स्पष्ट कर दिया कि अगर कोविड-19 के हालात में इंग्लैंड जाने में कोई भी आपत्ति है तो हमें बिना किसी भय के उन्हें बता देना चाहिए।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने अंतिम फैसला हम पर छोड़ दिया और निश्चित रूप से हम सभी ने जाने से पहले अपने परिवार से बात की।’ बल्लेबाज हैरिस सोहेल एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने दौरे से हटने का फैसला किया क्योंकि उनका परिवार इन हालात में उनके इंग्लैंड जाने में सहज नहीं था। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया। 
 
राष्ट्रीय टीम में वापसी के बारे में सरफराज ने कहा, ‘जब आप टीम के नियमित सदस्य हो और आपको बाहर कर दिया जाए तो निश्चित रूप से वापसी करना मुश्किल है। लेकिन मुझे लगता है कि अच्छी चीज यह है कि बाहर किए जाने के बाद मैं घरेलू क्रिकेट में खेलने में व्यस्त हो गया और फिर पाकिस्तान सुपर लीग। इससे मुझे क्रिकेट पर ध्यान लगाए रखने में मदद की और मेरे दिमाग में नकारात्मक बातें नहीं आई।’ (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महत्वपूर्ण मैचों में दबाव से निपटने के लिए ‘मानसिक मजबूती’ की कमी भारत में : गंभीर