विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान की वापसी के पीछे है बाबर आजम का आक्रामक रवैया

Webdunia
शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (15:45 IST)
लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि कप्तान बाबर आजम को सशक्त बनाने और बेफिक्र रवैया अपनाने से पाकिस्तान को पिछले दो महीनों में संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश में सफलता हासिल करने में मदद मिली।

पाकिस्तान ने पिछले नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय में से आठ में जीत दर्ज की जिनमें आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण के सभी मैचों में जीत शामिल है। इसके अलावा उसने बांग्लादेश में दोनों टेस्ट मैच जीते।

पाकिस्तान को पिछले नौ टी20 में एकमात्र हार आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली थी। उसने बांग्लादेश में दोनों टेस्ट मैच जीतकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 24 महत्वपूर्ण अंक हासिल किये।

बाबर आजम की कप्तानी में लंबे समय बाद पाकिस्तान टी-20 विश्वकप का सेमीफाइनल खेल पाया। सेमीफाइनल में भी अगर हसन अली मैथ्यू वेड का कैच ना छोड़ते तो अंतिम ओवरों में पाकिस्तान जीत कर फाइनल में पहुंच सकता था।

टी-20 मैचों में हालिया प्रदर्शन के कारण अब पाकिस्तान टी-20 रैंकिंग में 265 अंको के साथ तीसरे पायदान पर है। पाकिस्तान से आगे सिर्फ इंग्लैड और भारत है जिसे उसने पहली बार टी-20 विश्वकप में हराया।

हालांकि वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान छठवीं रैंक पर मौजूद है। यहां उसे और सुधार की जरुरत है। टेस्ट मैचों की बात की जाए तो पाकिस्तान की रैंक 5वीं है लेकिन मौजूदा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है। टीम का अगला लक्ष्य भारत में होने वाले वनडे विश्वकप के लिए तैयारी करना है।

पीसीबी अध्यक्ष बनते साथ ही रमीज राजा ने सामना किया था चुनौतियों का

उल्लेखनीय है कि ईसीबी ने अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के शारीरिक और मानसिक हित को प्राथमिकता का हवाला देते हुए सोमवार को इंग्लैंड पुरुष और महिला क्रिकेट टीम का अगले महीने निर्धारित पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था।

इससे तीन दिन पहले न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द किया था। न्यूजीलैंड ने रावलपिंडी में पहला वनडे शुरू होने से कुछ देर पहले अपनी सरकार की सुरक्षा चेतावनी के कारण दौरा रद्द करने का फैसला किया था।

इन दोनों बोर्डों के निर्णयों के बाद लग रहा था कि क्रिकेट में पाकिस्तान का भविष्य खतरे में है लेकिन टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर उम्मीद जगाई। इस महीने वेस्टइंडीज की टीम पाक का दौरा करेगी।

सम्बंधित जानकारी

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

IND vs BAN : विराट कोहली को दिया गलत आउट, रिव्यू भी नहीं लिया तो भड़के रोहित शर्मा

दलीप ट्राफी में अभिमन्यु ईश्वरन का शतक, सूर्यकुमार यादव ने निराश किया

T20I World Cup में इस कारण से भारत के लिए है खिताब जीतने का बहुत बढ़िया मौका

INDvsBAN टेस्ट के दूसरे दिन गिरे 17 विकेट, भारत मजबूत स्थिति में

Morne Morkel : तब और अब...पाकिस्तान टीम के कोच v/s भारतीय टीम के कोच, फैंस ने बनाए बेहतरीन मीम्स

अगला लेख
More