Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

शारजील ने पीसीबी पंचाट पर लगाए ये आरोप

हमें फॉलो करें शारजील ने पीसीबी पंचाट पर लगाए ये आरोप
कराची , गुरुवार, 7 दिसंबर 2017 (15:16 IST)
कराची। प्रतिबंधित पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज शारजील खान ने कहा कि पीसीबी पंचाट ने पाकिस्तान सुपर लीग स्पॉट फिक्सिंग मामले में उनके साथ उचित व्यवहार नहीं किया। हालांकि बोर्ड ने इस दावे को खारिज कर दिया।
 
बोर्ड ने कहा कि शारजील सहानुभूति हासिल करने के लिए यह चाल चल रहा है। करीब 10 महीनों में पहली बार मीडिया से बातचीत करते हुए शारजील ने दावा किया कि पीसीबी भ्रष्टाचार रोधी पंचाट ने उन पर जो पांच साल का प्रतिबंध लगाया है, वह अनुचित है और वह अब अदालत में इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे।
 
शारजील ने कहा कि मैं अल्लाह की कसम खाकर कहता हूं कि मैं निर्दोष हूं और मैं स्पॉट फिक्स करने की पेशकश स्वीकार नहीं की। मैंने इस पूरे मामले में पीसीबी का पूरा सहयोग किया और मुझे उनसे न्याय की उम्मीद थी, लेकिन मैं कहूंगा कि पीसीबी पंचाट ने मुझे इस मामले में फंसाने की कोशिश कर गलत किया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुआवजा खराब कर सकता है भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट रिश्ते