पाक क्रिकेट की हुई फजीहत, पिंडी की मरी हुई पिच को ICC ने औसत से कमतर करार दिया

Webdunia
शुक्रवार, 11 मार्च 2022 (17:33 IST)
रावलपिंडी:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को ‘औसत से कमतर’ आंका है जहां पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नीरस ड्रा के रूप में समाप्त हुआ था।

इस मैच में बल्लेबाजों का दबदबा रहा था तथा आस्ट्रेलिया के गेंदबाज केवल चार विकेट ले पाये थे। पाकिस्तान ने पहली पारी चार विकेट पर 476 रन पर समाप्त घोषित करने के बाद दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 252 रन बनाये थे। आस्ट्रेलिया ने अपनी एकमात्र पारी में 459 रन बनाये थे।

यह टेस्ट कितना ऊबाउ था इसका अंदाजा इस ही बात से लग जाता है कि इस टेस्ट में किसी भी टीम की दूसरी पारी चौथे दिन में शुरु हुई। इस टेस्ट में कुल 14 विकेट गिरे और बल्लेबाजों ने 1187 रन बनाए।

ALSO READ: ICC Women World Cup में पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार, दक्षिण अफ्रीका ने 6 रनों से जीता मैच

आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी के रंजन मदुगले इस पिच को औसम से भी कमतर बताया और इस पिच को आईसीसी की पिच एवं आउटफील्ड निगरानी प्रक्रिया के तहत एक ‘डिमेरिट’ अंक दिया गया है।

मदुगले ने आईसीसी के बयान में कहा, ‘‘पिच का व्यवहार पांच दिन के अंदर बमुश्किल ही बदला। इसमें उछाल थोड़ा कम होने के अलावा कोई बदलाव नहीं आया। पिच में तेज गेंदबाजों के लिये बहुत अधिक गति और उछाल नहीं थी और न ही मैच के आगे बढ़ने पर स्पिनरों को मदद मिली।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे विचार में ऐसे में बल्ले और गेंद के बीच समान प्रतिस्पर्धा संभव नहीं थी। इसलिए आईसीसी के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए मैं इस पिच को औसत से कमतर मानता हूं।’’बयान के अनुसार मदुगले की रिपोर्ट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भेज दी गयी है।

शनिवार को खेला जाना है कराची में दूसरा टेस्ट

लेग स्पिनर मिशेल स्वीपसन पाकिस्तान के खिलाफ यहां शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलियाई टीम में पदार्पण करेंगे।स्वीपसन ने आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के साथ पांच साल पहले दौरा किया था लेकिन वह अंतिम एकादश में जगह नहीं बना सके थे।

आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा ,‘‘ वह अच्छे प्रदर्शन को बेताब है और हम सब भी । वह भले ही खेल नहीं पाया हो लेकिन टीम का हिस्सा रहा है । हमें खुशी है कि उसे मौका मिल रहा है।’’वह टीम में जोश हेजलवुड की जगह लेंगे। रावलपिंडी की सपाट पिच पर पहला टेस्ट ड्रॉ खेलने वाली आस्ट्रेलियाई टीम में यही बदलाव किया गया है।

रावलपिंडी स्टेडियम की पिच को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने औसत से नीचे करार दिया है। दूसरे टेस्ट के लिये भी धीमी और नीची उछाल वाली पिच बनाई गई है।

स्वीपसन ने 51 प्रथम श्रेणी मैचों में 33.45 की औसत से 154 विकेट लिये हैं। रावलपिंडी में अनुभवी आफ स्पिनर नाथन लियोन 78 ओवर डालने के बाद एक ही विकेट ले सके थे।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली और फहीम अशरफ अब फिट हैं और चयन के लिये उपलब्ध भी । अशरफ कोरोना संक्रमण के शिकार थे लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है।

कप्तान बाबर आजम ने यह नहीं बताया कि दोनों अंतिम एकादश में होंगे या नहीं। अगर इन दोनों को मौका मिलता है तो तेज गेंदबाज नसीम शाह और हरफनमौला इफ्तिखार अहमद को बाहर रहना होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

विराट कोहली कैसे पहुंचे Fab 4 के अंतिम पायदान पर, 4 साल में 2 टेस्ट शतक के साथ यह भी रहा कारण

IND vs AUS : इन भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ योजना बनाने पर होगा ऑस्ट्रेलिया का ध्यान

IND vs BAN :149 रनों पर भारतीय पेस बेट्री ने चेपॉक पर समेटी बांग्लादेश की पहली पारी

जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 400 विकेट, कपिल देव, मोहम्मद शमी जैसे खास गेंदबाजों की लिस्ट में हुए शामिल

चेन्नई में छठा टेस्ट शतक जमाकर रविचंद्रन अश्विन ने की महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी

अगला लेख
More