Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाक स्पिनर्स के आगे मुल्तान में निकला कैरिबियाई टीम का दम

नोमान अली और साजिद खान ने मिलकर निकाले 9 विकेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाक स्पिनर्स के आगे मुल्तान में निकला कैरिबियाई टीम का दम

WD Sports Desk

, शनिवार, 18 जनवरी 2025 (18:55 IST)
PAKvsWI नोमान अली (39 रन पर 5 विकेट) और साजिद खान (65 रन पर 4 विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 रन पर समेट कर 93 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर दिन का खेल खत्म होने के समय पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 109 रन बना लिये थे और इस प्रकार उसकी कुल लीड 202 रन की हो चुकी है। कामरान गुलाम नौ और सउद शकील दो रन बना कर क्रीज पर टिके हुये थे। इससे पहले कप्तान शान मसूद (52) और मोहम्मद हुरैरा (29) ने 67 रन जोड़े। मसूद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गये। पहली पारी में आठ रन का योगदान देने वाले बाबर आजम (5) का बल्ला आज भी नहीं चला और वह 11 गेंद खेल कर वारिकेन का दूसरा शिकार बने।

इससे पहले साजिद खान ने अपने पहले स्पेल के लगातार दो ओवरों में मिकाइल लुइस (1),केसी कार्टी(0) और केवम हॉज (4) का विकेट चटका कर मेहमान टीम के खेमे में हलचल मचा दी वहीं दूसरे छोर पर नोमान अली वेस्टइंडीज पर कहर बरपा रहे थे। उन्होने ऐलेक एथनेज (6),जस्टिन ग्रीव्स (4),टेविन इमलाक (6) के विकेट झटक कर कैरिबियन बल्लेबाजी की हवा निकाल दी। हालांकि गुडाकेश मोती (19) के अलावा जेडेन सील्स (22) और जोमेल वारकेन (31 नाबाद) ने अपने हाथ खोले और वेस्टइंडीज पारी के स्कोर को तीन अंक तक ले जाने में सफल हो सका।
आज पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी के कल के स्कोर चार विकेट पर 143 रन से आगे खेलना शुरु किया। कल के नाबाद बल्लेबाज सउद शकील (84) और मो रिजवान (71) ने अपनी साझीदारी को आगे बढाया मगर दोनो के आउट होने के बाद मेजबान टीम की पारी जल्द ही सिमट गयी।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बुमराह की उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर, शमी की वापसी, जायसवाल को पहली बार मिला वनडे में मौका