Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भारत-इंग्लैंड नाटिंघम वन-डे हाईलाइट्‍स

हमें फॉलो करें भारत-इंग्लैंड नाटिंघम वन-डे हाईलाइट्‍स
, गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (23:58 IST)
नाटिंघम। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के 'छक्के' (25 रन देकर 6 विकेट) के बाद रोहित शर्मा के नाबाद शतक (137), विराट कोहली के 75 और शिखर धवन के 40 रनों के बूते पर भारत ने पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैड को 8 विकेट से रौंद डाला। ये मैच पूरी तरह एकतरफा रहा। भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज छाए रहे, उस टीम के खिलाफ जो वनडे में दुनिया की नंबर वन टीम है। भारत ने जीत का लक्ष्य 40.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 269 रन बनाकर अर्जित कर डाला। दूसरा वनडे मैच लॉर्ड्‍स में 14 जुलाई को खेला जाएगा। मैच के हाईलाइट्‍स...


पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 8‍ विकेट से रौंदा
रोहित शर्मा 137 रन पर नाबाद रहे
भारत ने 40.1 ओवर में 2 विकेट पर बनाए 269 रन
इंग्लैंड ने 49.5 ओवर में 10 विकेट पर बनाए थे 268 रन 
 

भारत को जीत के लिए 72 गेंदों पर 20 रन की जरूरत 
रोहित शर्मा 126 और केएल राहुल 6 रन पर नाबाद 
 
भारत ने दूसरा विकेट खोया, विराट कोहली आउट...
विराट कोहली को राशिद की गेंद पर बटलर ने स्टंप आउट किया
विराट कोहली 75 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
भारत का स्कोर 33 ओवर में 226/2 
भारत को जीत के लिए 43 रनों की दरकार 
रोहित शर्मा ने छ्क्के के साथ पूरा किया शतक
रोहित शर्मा के वनडे कॅरियर का 18वां शतक 
31 ओवर में भारत का स्कोर 215/1 
रोहित ने 82 गेंदों पर शतक जमाया
112 गेंदों में भारत को चाहिए 54 रन 
 
29 ओवर में भारत का स्कोर 205/1 
भारत को 126 गेंदों पर जीत के लिए 64 रनों की जरूरत
रोहित शर्मा 93 और विराट कोहली 70 रन पर नाबाद
रोहित को 92 रनों पर जैसन रॉय ने जीवनदान दिया 
 
रोहित शर्मा का वनडे कॅरियर का 35वां अर्धशतक 
22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 140/1 
भारत को जीत के लिए 28 ओवर में 129 रन की दरकार
रोहित और विराट के बीच 85 गेंदों में 81 रनों की साझेदारी 
रोहित शर्मा 54 और विराट कोहली 44 रन पर नाबाद
रोहित ने वनडे में 35 अर्धशतक और 17 शतक जमाए हैं 
 
भारत को जीत के लिए 33 ओवर में 155 रन की जरूरत
17 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 114 रन 
रोहित शर्मा 44 और विराट कोहली 29 रन पर नाबाद 
इस मैच में भारत को जीत दर्ज करने में परेशानी नहीं होनी चाहिए
इंग्लैंड के कमजोर आक्रमण पर भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह हावी 
 
रोहित शर्मा अपने रंग में आए..
13 ओवर में भारत का स्कोर 93/1 
रोहित शर्मा 4 चौकों की मदद से 35 पर नाबाद 
दूसरे छोर पर विराट कोहली 17 रन बना चुके हैं
इंग्लैंड का कोई भी गेंदबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ रहा है
विकेट बिलकुल सपाट है और बल्लेबाजों के लिए अनुकूल 
webdunia
10 ओवर में भारत का स्कोर 74/1 
रोहित शर्मा 27 और विराट कोहली 6 रन पर नाबाद 
 
मार्क वुड ने 5 ओवर में लुटाए 40 रन
वुड के नौवें ओवर में रोहित शर्मा का बल्ला 
वुड ने इस ओवर में 13 रन दिए 
 
भारत को पहला झटका...शिखर धवन आउट
आठवें ओवर में मोईन अली की गेंद पर शिखर राशिद को कैच थमा बैठे
शिखर ने 27 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल थे
7.5 ओवर में भारत का स्कोर 59/1 
रोहित शर्मा 18 और विराट कोहली 0 पर नाबाद 
 
7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 53/0 
शिखर धवन 35 और रोहित शर्मा 17 पर नाबाद
 
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 37/0 
इंग्लैंड के गेंदबाज काफी दबाव में 
शिखर धवन 32 और रोहित शर्मा 4 पर नाबाद 
विकेट के एक छोर से रन बनते देख रोहित शर्मा खामोश
 
4 ओवर में भारत का स्कोर 24/0 
शिखर धवन 19 और रोहित शर्मा 4 रन पर नाबाद
 
2 ओवर में भारत का स्कोर 16/0 
शिखर धवन 13 और रोहित शर्मा 3 रन पर नाबाद
विली के ओवर में शिखर ने तीन चौके जड़े
 
भारत को जीत के लिए मिला 269 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड की पारी 49.5 ओवर में 268 पर धराशायी
इंग्लैंड का 10वां विकेट (प्लंकेट) 10 रन पर रन आउट
कुलदीप यादव ने 25 रन देकर 6 विकेट लिए 
उमेश यादव ने 70 रन पर 2 विकेट प्राप्त किए 
webdunia
इंग्लैंड ने नौंवा विकेट गंवाया... 
आदिल रशीद को उमेश यादव ने शिकार बनाया
रशीद (22 रन)  का कैच हार्दिक पांड्या ने लपका 
 
इंग्लैंड का आठवां विकेट आउट
मोईन अली को उमेश की गेंद पर कोहली ने लपका
मोईन अली 24 रन बनाकर पैवेलियन लौटे  

कुलदीप यादव का जादू चला..इंग्लैंड के 6 विकेट झटके 
कुलदीप के एक ही ओवर में बेन स्टोक्स और विली आउट
स्टोक्स रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में सिद्धार्थ को कैच दे बैठे
विली को सीमा रेखा पर केएल राहुल ने लपका
45 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 216/6 
कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट लिए 
इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा...
कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई पांचवीं सफलता
कुलदीप की गेंद पर बटलर (53) धोनी को कैच दे बैठे
39 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 198/5 
बटलर और स्टोक्स के बीच 92 रनों की साझेदारी निभाई गई 
बेन स्टोक्स 45 रन बनाकर नाबाद, मोईन अली 0 पर नाबाद 
webdunia
35 ओवरों में इंग्लैंड का स्कोर 183/4 
चार‍ विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड संभला
जोस बटलर 46 और बेन स्टोक्स 36 पर नाबाद
बटलर और स्टोक्स के बीच 94 गेंदों पर 78 रनों की साझेदारी
 
विराट कोहली ने दोनों छोर से तेज आक्रमण लगाया है
एक छोर सिद्धार्थ कौल के पास है तो दूसरा उमेश यादव के पास
अब तक के सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव रहे हैं
कुलदीप यादव ने 7 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए हैं
चहल ने 8 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिया है
 
* 26 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 139/4
* स्ट्रोक्स 21 और बटलर 17 रन बनाकर क्रीज पर
* इंग्लैंड का स्कोर 19.2 ओवर के बाद 105/4
* मोर्गन को चहल की गेंद पर रैना ने पकड़ा कैच
webdunia

* इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा 
* इयोन मोर्गन 19 रन बनाकर आउट  
* कुलदीप यादव ने किया बेस्ट्रो को किया एल्बीडब्ल्यू 
* जेसन ब्रेस्ट्रो 38 रन बनाकर आउट
 
* इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा 
* इंग्लैंड का स्कोर 12.2 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 82 रन
* रूट 3 रन बनाकर कर आउट 
* रूट को कुलदीप यादव ने किया एलबीडब्ल्यू
 
* इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा 
* इंग्लैंड का स्कोर 10.2 ओवर में 74/1 
* कुलदीप यादव की गेंद पर उमेश यादव ने पकड़ा रॉय का कैच
* जेसन रॉय 38 रन बनाकर आउट 
 
* इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा
* पांच ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 26 रन
* इंग्लैंड ओर से सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रोएशिया कैबिनेट ने बैठक में भी पहनी टीम जर्सी