टीम इंडिया अपने 950वें वनडे मैच को यादगार बनाना चाहेगी

Webdunia
मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (15:29 IST)
विशाखापत्तनम। कप्तान विराट कोहली और ओपनर रोहित शर्मा के दमदार शतकों से पहला वनडे 8 विकेट से जीत चुकी टीम इंडिया बुधवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ यहां होने वाले दूसरे वनडे में जीत की लय को बरकरार रखते हुए 2-0 की बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी। यह भारत का 950वां वनडे होगा और उसे वह यादगार बनाना चाहेगा।
 
 
भारत ने वेस्ट इंडीज से पहले दोनों टेस्ट तीन दिनों के अंदर जीत लिए थे और पहले वनडे में विंडीज के 322 रन के स्कोर के बावजूद 42.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली थी। भारत के शीर्ष क्रम के 2 बल्लेबाजों ने ही मुकाबले को इस कदर निपटा दिया था कि मध्यक्रम को आजमाने की जरूरत नहीं पड़ी। 
 
वेस्ट इंडीज को यदि 5 मैचों की सीरीज को प्रतिस्पर्धा के लिहाज से रोमांचक बनाना है तो उसे भारतीय बल्लेबाजी के 2 ब्रह्मास्त्रों विराट और रोहित को रोकने के लिए अपने तरकश के तीरों की मारक क्षमता बढ़ानी होगी। विराट ने पहले मुकाबले में 140 और रोहित ने नाबाद 152 रन बनाकर वेस्ट इंडीज को ध्वस्त कर दिया था। 
कप्तान विराट भारत के 950वें वनडे मैच को शानदार जीत के साथ यादगार बनाना चाहेंगे। एकदिवसीय रैंकिंग में विश्व की दूसरे नंबर की टीम भारत 950 वनडे खेलने वाली पहली टीम बनेगी। एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक किसी भी देश ने 950 वनडे नहीं खेले हैं। भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला देश बनेगा। 
 
भारत ने अपने 949 वनडे में 490 जीते हैं, 411 हारे हैं, 8 टाई रहे हैं और 40 में कोई परिणाम नहीं निकला है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 122 वनडे में 57 जीते हैं, 61 हारे हैं, एक टाई रहा है और 3 में कोई परिणाम नहीं निकला है। पहला वनडे आसानी से जीत लेने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान विराट अंतिम एकादश में कोई परिवर्तन करते हैं या नहीं।
 
पिछले मैच में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को बैंच पर रखा गया था और भारतीय गेंदबाजी ने 50 ओवर में 322 रन लुटा दिए थे। भारत के आसानी से मैच जीत लेने के कारण गेंदबाजों के प्रदर्शन पर कोई चर्चा नहीं हुई थी वरना उलटफेर की स्थिति में कुलदीप को बाहर रखने के फैसले पर ही बहस छिड़ जाती। 
वैसे विराट ने अपने गेंदबाजों का बचाव करते हुए कहा था कि गुवाहाटी की पिच पर गेंदबाजों से ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती। वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आए थे लेकिन उनका मानना है कि उनके गेंदबाजों को मध्य ओवरों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। 
 
शिमरोन हेत्माएर का पहले वनडे में विस्फोटक शतक वेस्टइंडीज के लिए उम्मीदें बंधाता है कि वे दूसरे वनडे में वापसी कर सकते हैं लेकिन कैरेबियाई गेंदबाजों को भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर शुरुआत से ही दबाव बनाना होगा तभी वे सीरीज को रोमांचक बना पाएंगे। 

विशाखापत्तनम के इस मैदान पर भारत ने 8 मैच खेले हैं जिनमें से उसने 6 जीते हैं, 1 हारा है और 1 रद्द रहा है। भारत को इस मैदान पर जो एकमात्र हार मिली है वह वेस्टइंडीज के हाथों मिली है। वेस्टइंडीज ने 24 नवम्बर 2013 को यहां खेला गया मैच 2 विकेट से जीता था। भारत ने कैरेबियाई टीम को 2 दिसम्बर 2011 को 5 विकेट से हराया था जबकि 14 अक्टूबर 2014 का मैच रद्द रहा था। 
 
भारत ने 2016 और 2017 में न्यूजीलैंड और श्रीलंका से इस मैदान पर पिछले 2 मैच बड़ी आसानी से 190 रन और 8 विकेट से जीते थे। उम्मीद है कि जीत का यह रथ इस मैच में भी जारी रहेगा और भारत 2-0 की बढ़त बना लेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More