सिनेमा जगत में आज कल बायोपिक का चलन है। पिछले कुछ सालों में मिल्खा सिंह से लेकर महेंद्र सिंह धोनी और मैरीकॉम से लेकर सायना नेहवाल तक के ऊपर बायोपिक बन चुकी है। बड़े पर्दे पर खिलाड़ियों की कहानी और संघर्ष को बायोपिक के जरिए दर्शकों के बीच पहुंचाया जाता है। अब बायोपिक की इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम भी जुड़ने जा रहा है।
बीसीसीआई अध्यक्ष ने खुद अपने एक बयान के जरिए अपने ऊपर बन रही बायोपिक के संकेत दिए। खबरों की मानी जाए तो सौरव गांगुली के ऊपर बनने वाली फिल्म की लागत 200 से 250 करोड़ हो सकती है और दादा के किरदार में रणबीर कपूर को देखा जा सकता है।
एक वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा, ''मैंने बायोपिक के लिए हामी भर दी है। यह फिल्म हिन्दी में होगी, लेकिन अभी फिल्म के डायरेक्टर का नाम बताना सम्भव नहीं है। अभी सब कुछ तय होने में कुछ समय लगेगा।''
सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है और एक प्रोडक्शन हाउस भी लगातार गांगुली के संपर्क में बना हुआ है। हालांकि, रणबीर कपूर के अलावा दो अभिनेता और दादा के किरदार को निभाने के लिए लिस्ट में शामिल है। कुछ समय पहले बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने सौरव गांगुली के किरदार के ऋतिक रोशन का नाम सुझाया था। जब दादा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ऋतिक की बॉडी मेरी तरह नहीं है। उनका बदन गठीला है और वे दिखने में भी काफी अच्छे हैं।''
मैदान से लेकर मैदान के बाहर तक खूब चर्चा में रहे दादा
सौरव गांगुली टीम इंडिया के महान खिलाड़ियों में से एक रहे। अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले दादा ने अकेले अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जीताए। गांगुली को 2000 की शुरुआत में भारत का कप्तान बनाया गया था और उस समय टीम इंडिया फिक्सिंग के बुर दौरे से जूझ रही थी।
दादा की कप्तानी में भारत 2003 वर्ल्ड कप की रनर-अप टीम रही और विदेशों में भी टीम ने दमदार खेल दिखाया। सौरव ने टीम को विदेशी सरजमीं पर लड़ना सिखाया और देश को युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, जहीर हां और हरभजन सिंह जैसे कई मैच जीताऊ खिलाड़ी भी दिए।
चैपल के साथ हुए विवाद से लेकर वनडे टीम से ड्रॉप किए जाने तक कई उतार चढ़ाव हमेशा दादा के साथ बने रहे। मौजूदा समय में भी सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में क्रिकेट की सेवा कर रहे हैं।