BBC Indian Sportswoman Of The Year (ISWOTY) : भारत की महिला खिलाड़ियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए एक बार फिर से बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ दि ईयर अपने पांचवें संस्करण के साथ लौट आया है.
वर्ष 2024 के लिए जिन पांच खिलाड़ियों को नामांकित किया गया है, उनके नाम हैं: गोल्फ खिलाड़ी अदिति अशोक, तीरंदाज़ मनु भाकर और अवनि लेखाड़ा, क्रिेटर स्मृति मंधाना और पहलवान विनेश फोगाट. इनमें से हर एक खिलाड़ी को खेल में उनके असाधारण योगदान के लिए बख़ूबी जाना माना जाता है.
इन नामांकित खिलाड़ियों का चुनाव प्रतिष्ठित खेल पत्रकारों और लेखकों की एक जूरी ने किया है.
बीबीसी न्यूज़ की डिप्टी ग्लोबल डायरेक्टर फियोना क्रैक कहती हैं कि, अपने पांचवें वर्ष में बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ दि ईयर पुरस्कार ने महिला खिलाड़ियों की खेल उपलब्धियों को दुनिया के सामने रखने की असाधारण क्षमता का प्रदर्शन किया है, और इसने देश के ऐसे तमाम खिलाड़ियों का नाम और भी रौशन किया है, जो खेल के मैदान में ज़बरदस्त सफलताएं हासिल करके करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं. हमें इस साल के पुरस्कार के लिए नामांकित खिलाड़ियों के नाम का एलान करते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है और हम उम्मीद करते हैं कि इस पुरस्कार के ज़रिए उन खिलाड़ियों की प्रतिभा और समर्पण को पूरी दुनिया को दिखा सकेंगे.
कलेक्टिव न्यूज़रूम की सीईओ रूपा झा ने कहा कि, मैं इस बात से बेहद उत्साहित हूं कि बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ दि ईयर पुरस्कार, महिला खिलाड़ियों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए सम्मानित करके उनका जश्न मना रहा है. ऐसे पुरस्कार समावेश को बढ़ावा देने, ख़ास लैंगिक सोच की बेड़ियां तोड़ने और महिलाओं के खेल को मुख्य धारा में लाने में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं.
इस पुरस्कार के लिए आम लोग भी बीबीसी की भारतीय भाषाओं की वेबसाइट और बीबीसी न्यू़ज़ स्पोर्ट की वेबसाइट के ज़रिए वोट कर सकते हैं. वोटिंग, 31 जनवरी को भारतीय समय के मुताबिक़ रात साढ़े ग्यारह बजे तक की जा सकती है.
अपने पसंदीदा एथलीट को वोट करने के लिए सबका स्वागत है, और इसके विजेता का एलान 17 फरवरी को बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ दि ईयर पुरस्कार समारोह में किया जाएगा.
विविधता और समावेश के प्रति समर्पित और जनता के वोटों से तय होने वाले इस अवार्ड के अलावा, 17 फ़रवरी को होने वाले समारोह में तीन और पुरस्कार भी दिए जाएंगे.
ये इस प्रकार हैं: युवा महिला एथलीट की उपलब्धि का सम्मान करते हुए बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दि ईयर अवार्ड दिया जाएगा. खेल में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए किसी अनुभवी महिला खिलाड़ी को बीबीसी लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा और पैरास्पोर्ट्स में कमाल दिखाने वाली महिला खिलाड़ी को बीबीसी पैरा स्पोर्ट्स वुमन ऑफ दि ईयर का पुरस्कार भी दिया जाएगा.
इस साल बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ दि ईयर पुरस्कार का पूरक चैंपियंस चैंपियन है, जिसमें एक ख़ास डॉक्यूमेंट्री और स्पोर्ट्स चैंपियन तैयार करने के लिए काम करने वालों की मेहनत और लगन को उजागर करने वाली ख़ास कहानियां हैं.
पुरस्कार के लिए नामित खिलाड़ियों के बारे में जानकारी:
अदिति अशोक: 26 साल की अदिति अशोक महिला गॉल्फ में भारत का सबसे चमकदार सितारा हैं. 2016 में महज़ 18 साल की उम्र में अदिति ने रियो ओलंपिक खेलों में भारत की नुमाइंदगी करके ये उपलब्धि हासिल करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई थीं. 2020 के टोक्यो ओलंपिक खेलों में वो चौथे स्थान पर रही थीं और 2023 के एशियाई खेलों में उन्होंने रजत पदक जीता था. हालांकि, 2024 के पेरिस ओलंपिक में उनके हाथ कोई मेडल नहीं आ सका था.
पांच लेडीज़ यूरोपियन टूर (एलईटी) और प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार जीतने वाली अदिति अशोक महिलाओं के गॉल्फ में अभी भी सबसे जाना माना नाम हैं और वो बहुत सी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी हैं.
मनु भाकर: 22 साल की मनु भाकर आज़ादी के बाद से एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2024 के पेरिस ओलंपिक शूटिंग में दो कांस्य पदक जीते थे. 2018 में मनु भाकर ने सिर्फ़ 16 बरस की उम्र में वर्ल्ड कप का गोल्ड जीतकर सबसे युवा भारतीय मेडल विजेता बनने का इतिहास रचा था. 2021 में बीबीसी ने मनु भाकर को उभरती हुई खिलाड़ी का खिताब दिया था. 17 जनवरी 2025 को मनु भाकर को खेल रत्न पुरस्कार से भी नवाज़ा जाएगा.
अवनि लेखरा: 23 साल की अवनि लेखरा पैरा खिलाड़ी हैं और वो तीन पैरालंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय शूटर भी हैं. अवनि ने शूटिंग में हाथ आज़माने की शुरुआत तो शैकिया की थी. हालांकि बहुत जल्दी ही वो मुक़ाबलों में हिस्सा लेने लगीं और उन्होंने अपनी क़ाबिलियत का लोहा मनवा लिया था.
2020 के पैरालंपिक खेलों में अवनि ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता था. इसके बाद 2022 के एशियाई पैरालंपिक खेलों में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता. 2024 के पेरिस ओलंपिक खेलों में एक बार फिर अवनि ने स्वर्ण पदक जीता. अवनि लेखरा की असाधारण उपलब्धियों के लिए उन्हें पद्मश्री और खेल रत्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.
स्मृति मंधाना: 28 साल की क्रिकेटर स्मृति मंधाना भारत की अग्रणी क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं. 2024 में उन्होंने वनडे मैचों में एक साल में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया था. कप्तान के तौर पर उन्होंने 2024 की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की अगुवाई करते हुए महिला प्रीमियर लीग का खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की थी 2023 के एशियाई खेलों में भारतीय टीम के स्वर्ण पदक जीतने में भी उनका बड़ा योगदान रहा था. 2022 में कॉमनवेल्थ खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम में भी स्मृति मंधाना शामिल तीं. वो 2018 और 2022 में यानी दो बार आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी रह चुकी हैं. स्मृति अपनी टीम और देश की तमाम लड़कियों के लिए रोल मॉडल बन चुकी हैं.
विनेश फोगाट: 30 बरस की विनेश फोगाट तीन बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले चुकी हैं और वो देश की बड़ी महिला पहलवानों में से एक हैं. ओलंपिक खेलों में कुश्ती के फाइनल मुक़ाबले में पहुंचकर विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया था. 2019 और 2022 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में विनेस फोगाट ने कांस्य पदक जीते थे. वहीं, 2014, 2018 और 2022 के कॉमनवेल्थ खेलों में उन्होंने गोल्ड मेडल जीते थे. पिछले साल के हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर अब विनेश फोगाट विधायक भी बन चुकी हैं.