कोरोना के कारण न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले मैचों में दर्शकों की 'नो एंट्री'

Webdunia
शनिवार, 27 फ़रवरी 2021 (18:44 IST)
वेलिंगटन:न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के नए मामलों के मद्देनजर देश में सतर्कता को बढ़ा दिया गया है, जिससे न्यूजीलैंड पुरुष और महिला क्रिकेट टीम की क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ घरेलू श्रृंखला भी प्रभावित हुई है।
 
ऑकलैंड शहर में कई स्तर तक सतर्कता को बढ़ाया गया है। इस वजह से न्यूजीलैंड पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के शेड्यूल में कुछ बदलाव किए गए हैं। दोनों टीमों के आगामी पांच मार्च को होने वाले मुकाबले वेलिंगटन में दर्शकों की गैर माैजूदगी में खेले जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ऑकलैंड में हर 13वें व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने के संभावित खुलासे के बाद न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के ऑकलैंड में तीन स्तर के साप्ताहिक लॉकडाउन लगाने के निर्देश के बाद यह फैसला लिया गया है।
 
तीन मार्च को अपने संबंधित मैचों के बाद सभी टीमें वेलिंगटन में ही रहेंगी। यह मैच भी दर्शकों की गैर मौजूदगी में होगा, जबकि सात मार्च को तौरंगा में होने वाले मैचों को योजना के अनुसार आयोजित किया जाएगा, क्योंकि न्यूजीलैंड क्रिकेट मैदान में दर्शकों की मौजूदगी पर सरकार की सलाह का इंतजार करेगा।
 
न्यूजीलैंड पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में 2-0 की बढ़त से आगे है। वहीं न्यूजीलैंड महिला टीम तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड से 0-2 से पीछे है। तीन मार्च को टी-20 श्रृंखला से पहले वह कल तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच खेलेगी।

न्यूजीलैंड क्रिकेट से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ डबल हेडर (पुरूष और महिला टीमों के मैच) को पहले से तय तीन मार्च, बुधवार को खेला जाएगा लेकिन मैदान में दर्शकों के आने की अनुमति नहीं होगी।’’बयान के मुताबिक, ‘‘ पांच मार्च को ऑकलैंड में प्रस्तावित डबल हेडर को भी अब वेलिंगटन में दर्शकों के बिना खेला जाएगा।’’
 
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने शनिवार को घोषणा की कि ऑकलैंड में रविवार सुबह छह बजे से सात दिनों के लिए तीसरे स्तर का लॉकडाउन लागू होगा। तीसरे स्तर के लॉकडाउन में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हो सकता है।देश के बाकी हिस्से में दूसरे स्तर का लॉकडाउन लागू है जिसमें दर्शकों के बिना खेलों का आयोजन हो सकता है।
 
एनजेडसी के बयान के मुताबिक, ‘‘ तौरांगा में सात मार्च को प्रस्ताविक डबल हेडर पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा। दर्शकों पर फैसला सरकार के सलाह पर होगा।(वार्ता)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs BAN : विराट कोहली को दिया गलत आउट, रिव्यू भी नहीं लिया तो भड़के रोहित शर्मा

दलीप ट्राफी में अभिमन्यु ईश्वरन का शतक, सूर्यकुमार यादव ने निराश किया

T20I World Cup में इस कारण से भारत के लिए है खिताब जीतने का बहुत बढ़िया मौका

INDvsBAN टेस्ट के दूसरे दिन गिरे 17 विकेट, भारत मजबूत स्थिति में

Morne Morkel : तब और अब...पाकिस्तान टीम के कोच v/s भारतीय टीम के कोच, फैंस ने बनाए बेहतरीन मीम्स

अगला लेख
More