Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

टिम साउदी की कप्तानी में न्यूजीलैंड भारत को टी-20 में कभी नहीं हरा पाया

हमें फॉलो करें टिम साउदी की कप्तानी में न्यूजीलैंड भारत को टी-20 में कभी नहीं हरा पाया
, शनिवार, 20 नवंबर 2021 (16:14 IST)
रांची: भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के पहले दोनों मैच गंवाने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी का मानना हे कि बेहद व्यस्त कार्यक्रम के कारण उनकी टीम भारतीय हालात के अनुकूल ढल नहीं सकी।आस्ट्रेलिया से टी20 विश्व कप फाइनल हारने के 24 घंटे से भी कम समय में न्यूजीलैंड टीम भारत पहुंच गई थी।

विश्व कप फाइनल के तीन दिन बाद तीन मैचों की श्रृंखला खेलने वाली न्यूजीलैंड टीम पहले दोनों टी20 मैच हार गई।दूसरे मैच के बाद साउदी ने कहा ,‘‘ टी20 विश्व कप के बाद यह काफी व्यस्त कार्यक्रम था। हम हालात के अनुकूल ढल ही नहीं सके।’’भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों मैचों में टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

साउदी ने कहा ,‘‘ यहां भारी ओस गिरी थी और इसका असर दोनों टीमों पर पड़ा। हमेशा गीली गेंद से तो अभ्यास नहीं कर सकते तो यह कठिन था। भारत को जीत का श्रेय जाता है जिसने शुरूआती विकेट लेकर हम पर दबाव बना दिया । हमारे स्पिनर गेंद पर पकड़ नहीं बना सके।’’

कोलकाता में अगला मैच औपचारिकता का होगा लेकिन साउदी को उम्मीद है कि दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरू होने से पहले उनकी टीम जीत के साथ इस श्रृंखला का अंत करेगी।

गौरतलब है कि टिम साउदी की बतौर कप्तान यह भारत के खिलाफ चौथी हार है। वहीं कल हुए मैच में उन्होंने टी-20 में रोहित शर्मा का चौथी बार विकेट लिया। कुल 11 बार वह रोहित शर्मा को आउट कर चुके हैं।

वहीं पिछले 8 मुकाबलों पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड सिर्फ 1 मैच भारत से जीत पायी है। हालांकि उस मैच का असर बहुत बड़ा हुआ था और भारत न्यूजीलैंड से हार कर टी-20 विश्वकप से बाहर हो गया था।

दिलचस्प बात यह है कि भारत से टी-20 विश्वकप में अविजित रहने वाली न्यूजीलैंड और कभी भारत को एक भी मुकाबला नहीं जीतने वाली यह टीम टिम साउदी की कप्तानी में भारत से आज तक एक भी मैच नहीं जीत सकी।
webdunia

शानदार टीम प्रयास था :रोहित शर्मा

 भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरा टी 20 मैच सात विकेट से जीतने और सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाने के बाद शुक्रवार को इसे एक शानदार टीम प्रयास बताया।

रोहित ने मैच के बाद कहा,';पूरी टीम के तरफ से यह एक शानदार प्रयास था। आज के मैच में परिस्थितियां उतनी आसान नहीं थी , लेकिन जिस तरह से हमने खुद को इन परिस्थितियों के प्रति अनुकुलित किया वह बहुत अच्छा था। हम एक बल्लेबाज़ी यूनिट के रूप में न्यूज़ीलैंड की टीम की गुणवत्ता जानते हैं। हम अपने स्पिनरों की गुणवत्ता जानते हैं और हमेशा चीजों को अपने पक्ष में वापस खींच सकते हैं।'
webdunia

कप्तान ने कहा,' यह एक युवा टीम है, बहुत से लोगों ने ज़्यादा मैच नहीं खेले हैं। टीम में परिवर्तन के बारे में हमने अभी कोई विचार नहीं किया है, भविष्य में टीम को जो भी सूट करेगा। हर्षल पटेल ने कई बार बढ़िया प्रदर्शन किया है, कई वर्षों से वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहा है, वह जानता है कि वह क्या करना चाहता है। वह एक बहुत ही कुशल गेंदबाज़ है। '

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शोएब मलिक जैसा आलसी नहीं देखा होगा, खड़े खड़े हुए रन आउट (वीडियो)