1 रन से न्यूजीलैंड की सनसनीेखेज जीत, फॉलॉआन के बाद भी इंग्लैंड को हराया (Video)

Webdunia
मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023 (12:51 IST)
वेलिंग्टन: न्यूज़ीलैंड ने नील वैगनर की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रोमांच और उत्साह से भरे दूसरे टेस्ट में मंगलवार को इंग्लैंड पर एक रन की ऐतिहासिक जीत दर्ज की।पहली पारी में 226 रन से पिछड़कर फॉलोऑन मिलने पर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने 258 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में इंग्लैंड मैच के पांचवें दिन 256 रन पर ऑलआउट हो गयी।वैगनर ने ब्लैक कैप्स की इस यादगार जीत में चार विकेट लिये, जबकि टीम साउदी को तीन और मैट हेनरी को दो विकेट हासिल हुए।
<

Incredible scenes at the Basin Reserve. A thrilling end to the 2nd Test in Wellington  #NZvENG pic.twitter.com/tyG7laNtdP

— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 28, 2023 >
 
इंग्लैंड फॉलो ऑन देकर टेस्ट हारने वाली दूसरी टीम है, जबकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया तीन बार फॉलो ऑन देकर हार का स्वाद चख चुकी है। न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक रन के अंतर से मैच जीतने वाली दूसरी टीम है।
 
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 48/1 के स्कोर से की और पलक झपकते ही तीन विकेट गंवा दिये। युवा प्रतिभावान बल्लेबाज हैरी ब्रूक एक भी गेंद खेले बिना रनआउट हो गये और इंग्लैंड की आधी टीम 80 रन पर ही पवेलियन लौट गयी।
 
इंग्लैंड को अब भी जीत के लिये 178 रन की जरूरत थी, जिसके बाद रूट और कप्तान बेन स्टोक्स ने मिलकर पारी को संभाला। पहली पारी में शतक जड़ने वाले रूट ने घुटने की चोट से जूझ रहे स्टोक्स के साथ मिलकर छठे विकेट के लिये 121 रन की साझेदारी की।
 
रूट-स्टोक्स मैच को न्यूजीलैंड से दूर ले जा रहे थे कि तभी वैगनर ने गेंद थामकर मुकाबले का रुख पलट दिया। उन्होंने स्टोक्स और रूट के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड (11) को भी छोटी गेंद पर आउट किया। रूट ने अपनी जुझारू पारी में 113 गेंद पर आठ चौकों और तीन छक्कों के साथ 95 रन बनाये, जबकि स्टोक्स ने 116 गेंद पर छह चौकों के साथ 33 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड के आठ विकेट गिरने के बाद बेन फोक्स ने पारी को संभालकर मैच का रोमांच और बढ़ा दिया। उन्होंने 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर जैक लीच (31 गेंद, एक रन) के साथ 36 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड जब जीत से सिर्फ सात रन दूर था तब साउदी ने फोक्स का बहुमूल्य विकेट ले लिया। जेम्स एंडरसन ने चौका लगाकर इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचाया मगर न्यूजीलैंड के नायक वैगनर ने एंडरसन को विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट करवा कर मेजबान टीम को एक रन की यादगार जीत दिलाई।
 
न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ दो मैचों की टेस्ट शृंखला 1-1 से बराबर कर ली। उसे अब दो टेस्ट मैचों के लिये श्रीलंका की मेज़बानी करनी है।(एजेंसी)
 
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

IPL 2025 Mega Auction में नहीं बिकने पर 28 गेंदों में शतक जड़ दिया इस बल्लेबाज ने (Video Highlights)

भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में शामिल हुआ यह खतरनाक कंगारू गेंदबाज

बॉस टॉक्सिक है, IPL मीम पर LSG के मालिक संजीव गोयनका को टॉक्सिक कहने पर भाई हर्ष ने किया कमेंट

IPL Mega Auction में भाग नहीं लेने पर स्टोक्स ने कहा, इंग्लैंड की तरफ से करियर लंबा खींचना चाहता हूं

ICC Test Rankings में बुमराह नंबर 1 तो जायसवाल नंबर 2, विराट ने भी लगाई छलांग

More