Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्राइस्टचर्च में Team India की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने मैच के साथ ही सीरीज पर भी किया कब्जा

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्राइस्टचर्च में Team India की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने मैच के साथ ही सीरीज पर भी किया कब्जा
, सोमवार, 2 मार्च 2020 (08:10 IST)
क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को भारत को 7 विकेट से हरा दिया। मेजबान टीम को जीत के लिए मात्र 132 रनों का लक्ष्‍य मिला जिसे न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने मात्र 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच के साथ ही सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा कर लिया। 
 
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम और टॉम ब्लैंडर ने 103 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी ने ही भारत से मैच छीन लिया।
 
इससे पहले टीम इंडिया की दूसरी पारी मात्र 124 रनों पर सिमट गई। ट्रेंट बोल्ट ने 4 और टिम साउदी ने 3 विकेट हासिल किए। 
 
उल्लेखनीय है कि भारत को वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट में भी 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय बल्लेबाजी दोनों ही टेस्टों में फ्लॉप नजर आई। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह खुल्लर का निधन, हॉकी इंडिया ने जताया शोक