Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नीदरलैंड बना टी20 विश्वकप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का चैंपियन

हमें फॉलो करें नीदरलैंड बना टी20 विश्वकप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का चैंपियन
, सोमवार, 4 नवंबर 2019 (19:34 IST)
दुबई। ब्रेंडन ग्लोवर की शानदार गेंदबाजी के बाद बेन कूपर की दमदार बल्लेबाजी के दम पर नीदरलैंड ने टी20 विश्व कप क्वालीफाइंग  टूर्नामेंट के फाइनल में शनिवार को यहां पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
 
नीदरलैंड और पापुआ न्यू गिनी की टीमें अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। इन  दोनों टीमों के अलावा ओमान, स्कॉटलैंड, नामीबिया और आयरलैंड ने भी विश्व कप का टिकट कटा लिया है।
 
पापुआ न्यू गिनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन बनाए। ग्लोवर ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट  चटकाए।
 
नीदरलैंड ने एक ओवर शेष रहते 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। कूपर ने 33 गेंद में 41 रन बनाए। अनुभवी रेयान  टेन डोस्चेट ने 23 गेंद की नाबाद पारी में 34 रन बनाए। इससे पहले तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में आयरलैंड ने नामीबिया को  27 रन से हराया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 53 रन से हराया