Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नवदीप सैनी की किस्मत का सितारा चमका

हमें फॉलो करें नवदीप सैनी की किस्मत का सितारा चमका
, शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (19:01 IST)
जोहानसबर्ग। दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को दक्षिण अफ्रीका केवल भारतीय बल्लेबाजों के लिए नेट गेंदबाज के रूप में ही नहीं बुलाया गया है, बल्कि घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें भविष्य की संभावना के रूप में भी देखा जा रहा है।


सैनी और मुंबई के शार्दुल ठाकुर को जोहानसबर्ग में 24 जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले यहां बुलाया गया है। भारत शुरूआती दोनों टेस्ट मैच गंवाकर श्रृंखला हार चुका है। टीम सूत्रों ने कहा, ‘सैनी को शामिल करना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह तेज गेंदबाजी विभाग में रोटेशन और भावी प्रयोग को देखकर किया गया है।’

सूत्रों ने यह भी बताया कि ‘उसके नाम पर हाल में चयन समिति की बैठक में चर्चा हुई थी और वह भारतीय टीम में जगह बनाने के करीब है। यह उसकी गेंदबाजी को परखने का मौका है। हो सकता है कि भविष्य में उसे टीम में शामिल किया जाए।’

सैनी ने रणजी सत्र में 30 से अधिक विकेट लिए। सेमीफाइनल में उन्होंने बंगाल की बल्लेबाजी को तहस नहस करने में अहम भूमिका निभाई थी। सूत्रों ने यह भी बताया कि भारत श्रृंखला के अंतिम मैच के लिए रविवार से अभ्यास शुरू करेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीसीसीआई पर आयकर की बकाया राशि 860 करोड़ से ऊपर...