Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मुरलीधरन ने स्टॉक बाल करने की सलाह दी : नदीम

हमें फॉलो करें मुरलीधरन ने स्टॉक बाल करने की सलाह दी : नदीम
, शनिवार, 30 मार्च 2019 (22:09 IST)
नई दिल्ली। झारखंड के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम की खासियत रनों पर अंकुश लगाकर बल्लेबाजों को हताश करने की है और आईपीएल में उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कोच मुथैया मुरलीधरन ने उन्हें अपने स्टॉक बॉल के साथ बने रहने की सलाह दी है।
 
बाएं हाथ का यह गेंदबाज भारत 'ए' टीम का नियमित सदस्य है, जो आईपीएल में भी काफी सफल रहा है। लंबे समय तक दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) टीम का सदस्य रहे नदीम अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे है।
 
नदीम ने कहा कि मुरलीधरन की देखरेख में प्रशिक्षण करना बहुत अच्छा रहा है। मैंने उनके मार्गदर्शन में बहुत कुछ सीखा है। मैं अपनी गेंदबाजी में उसे लागू कर रहा हूं। उसने मुझे अपनी स्टॉक बॉल (दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए बाहर निकलने वाली गेंद) के साथ बने रहने की सलाह दी।
 
विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ 10 रन देकर 8 विकेट चटका कर रिकॉर्ड बनने वाले 29 साल के इस गेंदबाज का चयन विंडीज के खिलाफ श्रंखला के लिए भारतीय टी-20 टीम में भी हुआ लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।
 
नदीम ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के लिए चुने जाने पर मुझे खुशी हुई। यह मेरे लिए बड़ी बात है। इससे मुझे और अच्छा प्रदर्शन करने का हौसला मिलेगा। शायद अगली बार खेलने का भी मौका मिले। सीमित ओवरों के खेल में पिछले कुछ समय से कलाई के स्पिनरों का दबदबा रहा है लेकिन नदीम का मानना है कि किसी भी गेंदबाज के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस बात से फर्क पड़ता है कि कोई कलाई का स्पिनर है या अंगुली का। अगर आपके प्रदर्शन में निरंतरता है तो आपको मौका मिलेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली कैपिटल्स का सलाहकार बनने पर लोकपाल से सौरव गांगुली की शिकायत