बामबोलिम (गोवा)। बेहतरीन फॉर्म में चल रही मुंबई एफसी की टीम इंडियन सुपरलीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ बुधवार को यहां अपना विजय अभियान जारी रखकर शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगी।
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के हाथों पहले मैच में मिली हार के बाद से मुंबई की टीम ने लगातार 3 मैच जीते। एफसी गोवा के खिलाफ 1-0 की जीत के बाद सर्जियो लोबेरा की टीम ने एससी ईस्ट बंगाल को 3-0 से और ओडिशा एफसी को 2-0 से शिकस्त दी। एटीके मोहन बागान की सोमवार को जमशेदपुर के हाथों हार का मतलब यह है कि मुंबई शीर्ष पर बरकरार है और अब उसे शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका मिल गया है।
मुंबई सिटी एफसी ने सत्र की शुरुआत में कई अहम करार किए थे और अब उसे इसका फायदा मिलता दिख रहा है। बेहतर विकल्प होने के कारण लोबेरा के पास खिलाड़ियों को रोटेट करने का मौका है। मुंबई की रक्षापंक्ति काफी मजबूत है और उसकी टीम ने अब तक केवल 1 गोल खाया है। लोबेरा ने कहा कि उनकी टीम अंक तालिका नहीं, बल्कि मैच पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
उन्होंने कहा कि हम मैच पर ध्यान बनाए हुए हैं। हम अंक तालिका पर ध्यान नहीं देते और हम जीतना चाहते हैं। हम अभी शीर्ष पर हैं और इस स्थिति से हम खुश हैं लेकिन हमारा असल मकसद अधिक से अधिक मैच जीतना है। यही हमारा लक्ष्य है।
इस बीच 2 बार की चैंपियन चेन्नईयिन एफसी मुश्किल स्थिति में है। उसने जमशेदपुर पर 2-1 से जीत के साथ नए सत्र का आगाज किया था लेकिन उसके बाद 2 मैचों में उसे जीत नहीं मिली। इन 2 मैचों में वह गोल भी नहीं कर पाई। उसका आक्रमण अच्छा है लेकिन उसके फॉरवर्ड अब तक मौकों को भुनाने में नाकाम रहे हैं। कोच साबा लाजलो भी इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं कि उनकी टीम गोल करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि हम गोल करने में सक्षम हैं। हम अपने मजबूत पक्ष को जानते हैं। मुंबई ने दिखाया है कि वह एक मजबूत टीम है लेकिन हम भी कमजोर नहीं हैं। (भाषा)