अदालत की चौखट पर पहुंची हसीन जहां, बंद कमरे में हुए बयान...

Webdunia
सोमवार, 19 मार्च 2018 (22:15 IST)
कोलकाता। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां घरेलू हिंसा और उत्पीड़न के आरोपों के मामले में बयान दर्ज कराने के लिए सोमवार को यहां स्थानीय अदालत पहुंची।शमी की पत्नी ने बंद कमरे में अपना बयान दर्ज कराया।


इससे पहले स्थानीय पुलिस ने घरेलू हिंसा, बलात्कार, फिक्सिंग, विवाहेत्तर संबंध, मैच फिक्सिंग जैसे कई संगीन आरोपों के मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। हसीन ने भारतीय क्रिकेटर शमी पर ये आरोप लगाए हैं और अपनी प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।

हसीन अलीपुर अदालत में पेश हुईं और अदालत के निर्देशानुसार न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। समझा जाता है कि मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा के सामने कमरा नंबर तीन में हसीन ने अपना बयान दर्ज कराया है। हसीन ने बंद कमरे में अपना बयान दर्ज कराया है।

कोलकाता पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शमी के पुश्तैनी मकान में रह रहे परिवार के कुछ सदस्यों से भी इस मामले में पूछताछ की है। उनसे हसीन के बलात्कार के आरोपों को लेकर जानकारी मांगी गयी है। हसीन ने उत्तर प्रदेश के इसी घर में शमी के भाई द्वारा बलात्कार करने का आरोप लगाया था।

हसीन ने इस मामले में निष्पक्ष सुनवाई के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने का भी समय मांगा है। इस बीच हसीन ने शमी पर मैच फिक्सिंग के लिए जिस पाकिस्तानी महिला अलीश्बा से पैसे लेने का आरोप लगाया था उसने एक टीवी चैनल पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए भारतीय खिलाड़ी को बेकसूर बताया है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

IPL Star तिलक वर्मा ने दिलीप ट्रॉफी में जड़ा शानदार शतक

PCB चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियमों के नवीनीकरण पर 12.8 अरब रूपए खर्च करेगा

अविनाश साबले को जन्मदिन पर मिली निराशा, Diamond League Final में रहे इस स्थान पर

AFG vs NZ : बिना कोई गेंद फेंके मैच रद्द होने पर न्यूजीलैंड कोच स्टीड ने जताया अपना गुस्सा

Chess Olympiad 2024 : भारत की पुरुष टीम ने हंगरी बी और महिला टीम ने स्विट्जरलैंड को हराया

अगला लेख
More