लॉर्ड्स पर मोहम्मद सिराज ने जो गेंद से प्रदर्शन किया वह सालों तक याद रखा जाएगा। सिराज के स्पैल की खास बात यह रही कि जब जब उनको मौका मिला तब तब उन्होंने कप्तान विराट कोहली को विकेट निकालकर दिए।
सबसे अच्छी बात यह रही उन्होंने कप्तान को गुच्छे में विकेट निकालकर दिए। चाहे वह पहली पारी हो या फिर दूसरी पारी। सिराज की स्विंग लेती हुई गेंदो के सामने अंग्रेज बेजुबान लगे।
पहली पारी में सिराज ने 94 रन देकर 4 विकेट लिए। अंतिम दिन तो उन्होंने 2 बार गेंदबाजी 2-2 विकेट निकालकर पहले भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया और फिर जीत दिला दी। दूसरी पारी में सिराज ने सिर्फ 32 रन देकर 4 विकेट लिए।
लॉर्ड्स टेस्ट में सिराज का यह प्रदर्शन किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज का इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सिराज ने अपनी गेंदबाजी से भारत के महान ऑलराउंडरो में शुमार कपिल देव का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
लॉर्ड्स टेस्ट में 126 रन देकर 8 विकेट लेने के बाद सिराज ने क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले मैदान पर किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर पाया है। इससे पहले कपिल देव ने लॉर्ड्स पर 168 रन खर्च कर 8 विकेट लिए थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने भी यहां 2008 के दौरे पर 117 रन देकर 7 विकेट लिए थे।
जब खेल में 22 ओवर बाकी थे तब सिराज ने अपना जलवा दिखाया। पहले तो उन्होंने 16 रन के स्कोर पर मोइन अली को आउट किया इसके बाद उन्होंने सैम करन को अगली ही गेंद पर पंत के हाथों कैच करा दिया। सैम करन दूसरी पारी में भी अपना खाता नहीं खोल सके।
भारत की जीत में असली बाधक साबित हो रहे जोस बटलर को उन्होंने जैसे ही पंत के हाथों कैच आउट कराया भारत की जीत बस एक औपचारिकता मात्र ही थी। इसके बाद जेम्स एंडरसन को बोल्ड कर उन्होंने भारत को एक एतिहासिक जीत दिलायी।
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपने टेस्ट क्रिकेट का आगाज करने वाले सिराज SENA Countries में (South Africa, England, Newzeland, Australia) भारत के प्रमुख अस्त्र साबित हो रहे हैं। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के 3 मैचों में 13 विकेट लिए थे और इंग्लैंड सीरीज जब खत्म होगी तो ऐसी आशा है कि इस बार भी वह भारत के सबसे सफल गेंदबाज होंगे।(वेबदुनिया डेस्क)