मुझे अपनी बेगुनाही साबित करने को लेकर पूरा यकीन था : शमी

Webdunia
गुरुवार, 22 मार्च 2018 (23:00 IST)
नई दिल्ली। अपनी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने आज कहा कि उन्हें पूरा यकीन था कि वह अपनी बेगुनाही साबित कर लेंगे। बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) ने गुरुवार को तेज गेंदबाज को उनकी पत्नी द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों से दोषमुक्त करार दे दिया और इसके बाद बोर्ड ने उनके केंद्रीय अनुबंध को मंजूरी दे दी।


बीसीसीआई ने इससे पहले हसीन जहां के आरोपों के मद्देनजर शमी का अनुबंध रोके रखने का फैसला किया था। शमी पर उनकी पत्नी ने व्यभिचार और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शमी ने सभी आरोपों का खंडन किया था।

प्रशासकों की समिति (सीओए) ने विशेष तौर पर एसीयू के अपने प्रमुख नीरज कुमार से इन आरोपों की जांच करने के लिए कहा था कि इस गेंदबाज ने पाकिस्तानी महिला अलिश्बा के जरिए किसी मोहम्मद भाई से पैसे लिए थे। शमी ने आज कहा, मुझ पर बहुत ज्यादा दबाव था, लेकिन बीसीसीआई से क्लीनचिट मिलने के बाद मैं राहत महसूस कर रहा हूं।

शमी ने कहा, मैं अपने देश के प्रति अपनी वफादारी और प्रतिबद्धता पर सवाल किए जाने से दुखी था, लेकिन मेरा बीसीसीआई की जांच प्रक्रिया में पूरा भरोसा था। मैं मैदान में वापसी करने को लेकर उत्साहित हूं। उन्होंने कहा, पिछले 10-15 दिन मेरे लिए काफी मुश्किलभरे रहे। खासकर मैच फिक्सिंग के आरोप से मुझ पर काफी दबाव आ गया था।

शमी ने कहा, मैंने अपने गुस्से को क्रिकेट के मैदान में सकारात्मक रूप में निकालूंगा। इस फैसले से मुझे मैदान में प्रदर्शन करने का साहस एवं प्रेरणा मिली है। मैं आने वाले दिनों में अपनी गेंदबाजी से जवाब दूंगा। यह मेरे लिए एक बड़ी जीत है और मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मैं बाकी आरोपों को लेकर भी पाक साफ साबित हो जाऊंगा।’

हालांकि तेज गेंदबाज ने माना है कि उन्हें डर था कि उन्हें फंसाया जा सकता है। उन्होंने कहा, मैं जानता था कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है, लेकिन तब भी डरा हुआ था कि मुझे कहीं फंसा ना दिया जाए। मैं बीसीसीआई का जितना भी आभार व्यक्त करूं, वह कम होगा।

सीके खन्ना बोले, शमी पर पूरा भरोसा था : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिक्सिंग के आरोपों से क्लीन चिट पाने और बीसीसीआई का ग्रेड बी अनुबंध मिलने पर गुरुवार को कहा कि उन्हें शमी पर पूरा भरोसा था।

खन्ना ने शमी को क्लीन चिट मिलने पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा, 'मुझे शमी पर पूरा भरोसा था कि वह फिक्सिंग के आरोपों से क्लीन चिट हासिल करेंगे। मुझे ख़ुशी है कि उन पर ऐसा कोई आरोप साबित नहीं हुआ।'

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) की रिपोर्ट के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला कि इस मामले में शमी के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है। बीसीसीआई ने इस आधार पर शमी को ग्रेड 'बी' का वार्षिक अनुबंध सौंप दिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs BAN : जब कोई न चला, चला अश्विन का बल्ला, अपने होम ग्राउंड में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

144 रनों पर 6 विकेट गंवा चुका था भारत, शतकवीर अश्विन और जड़ेजा ने की 195 रनों की साझेदारी

INDvsBAN गत विजेता भारत कल इस खेल में भिड़ेगा बांग्लादेश से

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी समरवीरा ऑस्ट्रेलिया में कोचिंग से 20 साल के लिए प्रतिबंधित

मीराबाई चानू का करियर खत्म नहीं हुआ है, कोच ने दिया बड़ा बयान

अगला लेख
More