Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुझे अपनी बेगुनाही साबित करने को लेकर पूरा यकीन था : शमी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mohammad Shami
, गुरुवार, 22 मार्च 2018 (23:00 IST)
नई दिल्ली। अपनी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने आज कहा कि उन्हें पूरा यकीन था कि वह अपनी बेगुनाही साबित कर लेंगे। बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) ने गुरुवार को तेज गेंदबाज को उनकी पत्नी द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों से दोषमुक्त करार दे दिया और इसके बाद बोर्ड ने उनके केंद्रीय अनुबंध को मंजूरी दे दी।


बीसीसीआई ने इससे पहले हसीन जहां के आरोपों के मद्देनजर शमी का अनुबंध रोके रखने का फैसला किया था। शमी पर उनकी पत्नी ने व्यभिचार और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शमी ने सभी आरोपों का खंडन किया था।

प्रशासकों की समिति (सीओए) ने विशेष तौर पर एसीयू के अपने प्रमुख नीरज कुमार से इन आरोपों की जांच करने के लिए कहा था कि इस गेंदबाज ने पाकिस्तानी महिला अलिश्बा के जरिए किसी मोहम्मद भाई से पैसे लिए थे। शमी ने आज कहा, मुझ पर बहुत ज्यादा दबाव था, लेकिन बीसीसीआई से क्लीनचिट मिलने के बाद मैं राहत महसूस कर रहा हूं।

शमी ने कहा, मैं अपने देश के प्रति अपनी वफादारी और प्रतिबद्धता पर सवाल किए जाने से दुखी था, लेकिन मेरा बीसीसीआई की जांच प्रक्रिया में पूरा भरोसा था। मैं मैदान में वापसी करने को लेकर उत्साहित हूं। उन्होंने कहा, पिछले 10-15 दिन मेरे लिए काफी मुश्किलभरे रहे। खासकर मैच फिक्सिंग के आरोप से मुझ पर काफी दबाव आ गया था।

शमी ने कहा, मैंने अपने गुस्से को क्रिकेट के मैदान में सकारात्मक रूप में निकालूंगा। इस फैसले से मुझे मैदान में प्रदर्शन करने का साहस एवं प्रेरणा मिली है। मैं आने वाले दिनों में अपनी गेंदबाजी से जवाब दूंगा। यह मेरे लिए एक बड़ी जीत है और मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मैं बाकी आरोपों को लेकर भी पाक साफ साबित हो जाऊंगा।’

हालांकि तेज गेंदबाज ने माना है कि उन्हें डर था कि उन्हें फंसाया जा सकता है। उन्होंने कहा, मैं जानता था कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है, लेकिन तब भी डरा हुआ था कि मुझे कहीं फंसा ना दिया जाए। मैं बीसीसीआई का जितना भी आभार व्यक्त करूं, वह कम होगा।

सीके खन्ना बोले, शमी पर पूरा भरोसा था : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिक्सिंग के आरोपों से क्लीन चिट पाने और बीसीसीआई का ग्रेड बी अनुबंध मिलने पर गुरुवार को कहा कि उन्हें शमी पर पूरा भरोसा था।

खन्ना ने शमी को क्लीन चिट मिलने पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा, 'मुझे शमी पर पूरा भरोसा था कि वह फिक्सिंग के आरोपों से क्लीन चिट हासिल करेंगे। मुझे ख़ुशी है कि उन पर ऐसा कोई आरोप साबित नहीं हुआ।'

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) की रिपोर्ट के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला कि इस मामले में शमी के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है। बीसीसीआई ने इस आधार पर शमी को ग्रेड 'बी' का वार्षिक अनुबंध सौंप दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बचपन के दोस्त कांबली ने छूए सचिन के पैर...