Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय क्रिकेटरों के बुरे दिन..कोई लुटा तो कोई पिटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mohammad Shami
, मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (20:17 IST)
पत्नी और बेटी के साथ मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेटरों पर न जाने कौनसा 'ग्रहण' लग गया है। मैदान के बाहर किसी के साथ बदसलूकी हो रही है तो किसी के घर चोरी...एक पूर्व क्रिकेटर के पिता को तो चाकू घोंपकर लहूलुहान कर दिया। पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान तो अपनी बीवी की वजह से सोशल मीडिया के शिकार हो गए.. कुल मिलाकर क्रिकेटरों के लिए सावन का दूसरा सोमवार काफी भारी पड़ा...
 
जिन तीन क्रिकेटरों के साथ बुरे हादसे हुए हैं, वे हैं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, उमेश यादव और पूर्व क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा। कोलकाता में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में मोहम्मद शमी से चार लड़कों ने बदसलूकी की। उन्होंने शमी को भद्दी गालियां बकने के साथ ही हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दी। 
 
शमी के अनुसार, वे अपनी पत्नी और बेटी के साथ खरीदारी करके काटजूनगर में घर लौट रहे थे। तभी पीछे से एक लड़का लगातार हॉर्न बजा रहा था। इस पर मेरे ड्रायवर का लड़के से विवाद हुआ। मैंने बीच-बचाव किया और हम लोग घर लौटे, लेकिन बाद में यह लड़का अपने चार दोस्तों के साथ मेरे अपार्टमेंट में आया और उसने केयरटेकर के साथ मारपीट की। बाद में शमी ने जादवपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। 
Mohammad Shami
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव के श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पूर्व हादसा हो गया। नागपुर में शंकर नगर में उमेश का घर है और कल उनके घर में चोरी हो गई। चोर उमेश के पर्स से 45 हजार रुपए और उनकी मां का मोबाइल फोन चुराकर ले गए। जब चोरी की घटना हुई, तब उनके घर में कोई नहीं था। 
 
उमेश को कल टीम इंडिया के साथ श्रीलंका के दौरे पर रवाना होना है और घर में चोरी की घटना से वे काफी तनाव में हैं। भारत को श्रीलंका दौरे में तीन टेस्ट मैच, पांच वनडे और दो टी-20 मैच खेलने हैं। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 जुलाई से प्रारंभ होगा।
 
सोमवार का दिन पूर्व क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा के लिए भी बहुत बुरा रहा। रोहतक में उनके पिता ओमप्रकाश शर्मा की किराने की दुकान है। जोगिंदर के पिता ने बताया, रात को जब वे दुकान बंद कर रहे थे, तब दो लड़के कुछ सामान खरीदने आए। उन्होंने सामान लेने के बाद अचानक मुझ पर चाकू से हमला कर दिया। वे मेरी जेब में रखे रुपए लूटना चाहते थे। किसी तरह अपनी जान बचाई लेकिन बदमाश सामान और गल्ले से रुपए लूटकर चंपत हो गए। 
Mohammad Shami
पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के गुस्से के शिकार हो गए। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर क्या शेयर की, उन्हें इस पर लानत-मलालत मिल रही है। (वेबदुनिया न्यूज) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फीफा की आधिकारिक साइट पर दर्ज हैं गलत आंकड़े