Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रिजवान को नहीं इस विकेटकीपर को मिली पाकिस्तान की T20I की कप्तानी

मोहम्मद हारिस ACC Emerging T20I कप के लिए पाकिस्तान के कप्तान नियुक्त

हमें फॉलो करें रिजवान को नहीं इस विकेटकीपर को मिली पाकिस्तान की T20I की कप्तानी

WD Sports Desk

, मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 (13:07 IST)
विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हारिस 18 अक्टूबर से ओमान में होने वाले एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) इमर्जिंग टी20 कप में पाकिस्तान की टीम का नेतृत्व करेंगे।गत चैम्पियन पाकिस्तान की टीम में उन खिलाड़ियों को मौका मिला है जिन्होंने हाल में आयोजित चैंपियंस कप और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।

टीम 16 अक्टूबर को ओमान के लिए रवाना होने से पहले 11 से 15 अक्टूबर तक कराची के हनीफ मोहम्मद हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित शिविर में अभ्यास करेगी।चैंपियंस कप वनडे प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले आक्रामक बल्लेबाज अब्दुल समद को भी टीम में जगह मिली है। टीम में हैदर अली के साथ चार ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव है।

इस आयोजन में आठ टीमें भाग लेंगी। चार-चार टीमों को दो ग्रुप में  विभाजित किया गया है।  ग्रुप ए में अफगानिस्तान ए, बांग्लादेश ए, हांगकांग और श्रीलंका ए शामिल हैं, जबकि गत चैंपियन पाकिस्तान शाहीन (ए टीम) को ग्रुप बी में भारत ए, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है।

इस टूर्नामेंट के सभी मैच मस्कट के ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में होंगे। पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 19 अक्टूबर को अपने अभियान का आगाज करेगी।प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें 25 अक्टूबर को खेले जाने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। फाइनल 27 अक्टूबर को खेला जायेगा। (भाषा)
पाकिस्तान शाहीन टीम: मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हैदर अली, हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, ओमर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, शाहनवाज दहानी, सुफियान मोकिम, यासिर खान और जमान खान।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2025 Mega Auction में मयंक यादव को रीटेन करने के लिए लखनऊ को खर्च करने होंगे इतने करोड़ रुपए