क्या खत्म हो गया है मिताली और झूलन का करियर? महिला टी20 चैलेंज में नहीं मिली जगह

Webdunia
सोमवार, 16 मई 2022 (17:49 IST)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल प्लेऑफ़ मैचों के दौरान होने वाले महिला चैलेंज टी20 मैचों के कार्यक्रम और दल की घोषणा कर दी है। दीप्ति शर्मा को मिताली राज की जगह वेलॉसिटी टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना क्रमशः सुपरनोवाज़ और ट्रेलब्लेज़र्स की कप्तान बनी रहेंगी। यह टूर्नामेंट 23 से 28 मई के बीच पुणे में होगा, जिसमें फ़ाइनल सहित कुल चार मैच होंगे।

अनुभवी भारतीय क्रिकेटर मिताली राज, झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे को किसी टीम में जगह नहीं मिली है।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका से वनडे विश्वकप में हुए अंतिम मैच में झूलन गोस्वामी नहीं खेली थी वहीं मिताली राज ने भी यह कहा था कि यह उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा लेकिन उसके बाद दिए गए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि वह इस पर अभी कोई फैसला नहीं ले रही है। हालांकि यह बीसीसीआई की ओर से इशारा है कि लंबे समय तक टीम में बनी रहने वाली इन दोनों खिलाड़ी का अब समय पूरा हो गया है।

रेलवे की टी20 कप्तान स्नेह राणा को वेलॉसिटी टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस साल हुए राष्ट्रीय महिला टी20 टूर्नामेंट में मिताली राज भी रेलवे दल की सदस्य थीं, लेकिन उन्होंने खेलने की बजाय खिलाड़ियों को मेंटोर करना पसंद किया। वहीं एक और सीनियर खिलाड़ी झूलन गोस्वामी भी इस टूर्नामेंट में खेलती हुई नहीं दिखाई देंगी।

इस टूर्नामेंट में कुल 12 विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे, इसमें अलाना किंग (ऑस्ट्रेलिया), सोफ़ी एकलस्टन (इंग्लैंड), सोफ़िया डंकली (इंग्लैंड), केट क्रॉस (इंग्लैंड), अयाबोंगा ख़ाका (साउथ अफ़्रीका), सुने लूस (साउथ अफ़्रीका), लॉरा वूलवार्ट (साउथ अफ़्रीका), डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज़), हेली मैथ्यूज़ (वेस्टइंडीज़), सलमा ख़ातून (बांग्लादेश) और शरमिन अख़्तर (बांग्लादेश) का नाम शामिल है।

इस दौरान श्रीलंका की महिला टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी, इसका मतलब यह है कि श्रीलंकाई सुपरस्टार चामरी अट्टापट्टू इस टूर्नामेंट में खेलती हुई नहीं दिखाई देंगी। वेदा कृष्णमूर्ति और अनुजा पाटिल कुछ ऐसे बड़े नाम हैं, जो पिछले साल इस टूर्नामेंट का हिस्सा तो थे लेकिन इस बार नहीं रहेंगे। पहले मैच में सुपरनोवाज़ का सामना ट्रेलब्लेज़र्स से होगा।

सुपरनोवाज़: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (उप-कप्तान), अलाना किंग, आयुष सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्रकर, प्रिया पूनिया, राशि कन्नौजिया, सोफ़ी एकलस्टन, सुने लूस, मानसी जोशी

ट्रेलब्लेज़र्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव (उप-कप्तान), अरुंधति रेड्डी, हेली मैथ्यूज़, जेमिमा रॉड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सलमा ख़ातून, शरमिन अख़्तर, सोफ़िया डंकली, सुजाता मलिक, श्रद्धा पोखरकर

वेलॉसिटी: दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा (उप-कप्तान), शेफ़ाली वर्मा, अयाबोंगा ख़ाका, किरण नवगिरी, केट क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लॉरा वुल्वार्ट, माया सोनवानी, नत्थकन चैंथम, राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन दिल बहादुर, यास्तिका भाटिया, प्रणवी चंद्रा

कार्यक्रम:
23 मई - ट्रेलब्लेज़र्स बनाम सुपरनोवाज़
24 मई - सुपरनोवाज़ बनाम वेलॉसिटी
26 मई - वेलॉसिटी बनाम ट्रेलब्लेज़र्स
28 मई - फ़ाइनल
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख
More