लक्ष्य सेन से मांगी मिठाई तो सात्विकसाईराज से मराठी में की PM मोदी ने बात (वीडियो)

Webdunia
सोमवार, 16 मई 2022 (17:02 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपने खिलाड़ियों को उत्साहित करने के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट टीम हो या फिर हॉकी टीम वह हार और जीत दोनों में ही उनकी हौसला-अफजाई करते हैं। ट्विटर पर बधाई देने के बाद थॉमस कप की विजेता बैडमिंटन टीम से नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप विजेता दल से मोबाइल बात की और इसका वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला।

नरेंद्र मोदी ने पहले टीम को बधाई दी और बताया कि उन्होंने काफी बढ़िया खेल दिखाया। इसके अलावा उन्होंने किदांबी श्रीकांत से यह भी पूछा कि टीम को कब लगा कि इस बार यह कप वह जीत रहे हैं। इस पर किदांबी श्रीकांत ने जवाब दिया कि जब टीम ने क्वार्टरफाइनल जीता तो उन्हें यकीन हो गया था कि इस बार कप जीता जा सकता है।

थॉमस कप फाइनल में भारत की जीत की शुरुआत करने वाले लक्ष्य सेन से भी प्रधानमंत्री ने बात की। पहले तो नरेंद्र मोदी ने मजाकिया अंंदाज में कहा कि अब तो मिठाई खिलानी पड़ेगी । इस पर लक्ष्य सेन ने कहा कि वह जरूर मिठाई उनके पास लेकर आएंगे।

लक्ष्य सेन ने बताया कि इस टूर्नामेंट में उनके पापा भी बैडमिंटन मैच देखने आए थे। नरेंद्र मोदी ने बताया कि लक्ष्य सेन की यह तीसरी पीढ़ी है जो बैडमिंटन खेल रही है।

इसके अलावा नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्वार्टरफाइनल में मलेशिया को हराने के अनुभव के बारे में बात की। तो एक खिलाड़ी ने कहा कि मलेशिया को हराना काफी आशचर्य जनक था क्योंकि वह काफी बड़ी टीम है।

इससे पहले थॉमस कप में भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम की पहली खिताबी जीत की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उन्होंने इतिहास रचा है और उनकी जीत कई उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।

भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को बैंकॉक में एकतरफा फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया! भारत के थॉमस कप जीतने से पूरा देश खुश है! हमारी सफल टीम को बधाई और भविष्य के टूर्नामेंट के लिए उन्हें शुभकामनाएं। यह जीत कई उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

विराट कोहली कैसे पहुंचे Fab 4 के अंतिम पायदान पर, 4 साल में 2 टेस्ट शतक के साथ यह भी रहा कारण

IND vs AUS : इन भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ योजना बनाने पर होगा ऑस्ट्रेलिया का ध्यान

IND vs BAN :149 रनों पर भारतीय पेस बेट्री ने चेपॉक पर समेटी बांग्लादेश की पहली पारी

जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 400 विकेट, कपिल देव, मोहम्मद शमी जैसे खास गेंदबाजों की लिस्ट में हुए शामिल

चेन्नई में छठा टेस्ट शतक जमाकर रविचंद्रन अश्विन ने की महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी

अगला लेख
More