बेंगलुरु। मयंक अग्रवाल (नाबाद 220) के शानदार दोहरे शतक और पृथ्वी शॉ (136) के शतक की बदौलत भारत 'ए' ने दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ पहले गैर आधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 411 रन बनाकर मैच पर अपना शिकंजा कस दिया।
भारत 'ए' के पास अब 165 रन की बढ़त हो गई है। मयंक और पृथ्वी ने पहले विकेट के लिए 58.5 ओवर में 277 रन की बड़ी साझेदारी की। मयंक ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 250 गेंदों पर नाबाद 220 रन की पारी में 31 चौके और चार छक्के लगाए हैं।
पृथ्वी 196 गेंदों में 20 चौकों और एक छक्के की मदद से 136 रन बनाकर आउट हुए। रविकुमार समर्थ ने 37 रन बनाए जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने सुबह आठ विकेट पर 246 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पारी इसी स्कोर पर समाप्त हो गई। मोहम्मद सिराज ने सुबह गिरे दोनों विकेट झटके।
भारत 'ए' की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 56 रन पर पांच विकेट, नवदीप सैनी ने 47 रन पर दो विकेट और रजनीश गुरबानी ने 47 रन पर दो विकेट लिए।