एशिया कप : धोनी को आउट होता देख आगबबूला हुआ नन्हा फैन...

Webdunia
बुधवार, 19 सितम्बर 2018 (11:22 IST)
क्रिकेट की दुनिया में पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस की कोई कमी नहीं है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी ने करीब दो महीने बाद मंगलवार को क्रिकेट के मैदान पर वापसी की। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान दुबई में हांगकांग के खिलाफ धोनी जब बिना खाता खोले तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए तो उनका एक नन्हा फैन निराश होकर गुस्‍से से आगबबूला हो गया।


महेंद्र सिंह धोनी जब बैटिंग के लिए आते हैं तो फैंस को उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें होती हैं। फैंस को ये लगता है कि धोनी आएंगे और मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात कर देंगे, लेकिन जब वे शून्य पर ही आउट हो जाएं तो कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि फैंस किस कदर अपना आपा खो देते हैं।

एक ऐसा ही दृश्य एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और हांगकांग मैच के बीच देखने को मिला। टीम इंडिया के 240 रन के स्कोर पर जब शिखर धवन आउट हुए तो मैदान पर महेंद्र धोनी बल्लेबाजी के लिए आए और 2 गेंदें खेलकर तीसरी गेंद पर आउट हो गए और इस दौरान वे अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

इसी बीच जैसे ही धोनी आउट हुए स्टेडियम में मौजूद उनका एक नन्हा फैन निराश होकर गुस्से से आगबबूला हो गया। इस दौरान वो अपनी कुर्सी को जोर-जोर से खींचने लगा, उसे देखकर कमेंटेटर भी हैरान रह गए। बच्चे को देखकर लग रहा था कि धोनी की बल्‍लेबाजी का उसको कितना इंतजार था और उनके आउट होते ही वह गुस्‍सा हो गया।

इस मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 285 रन बनाए थे और हांगकांग के सामने जीत के लिए 286 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में हांगकांग की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 259 रन ही बना सकी और इस तरह भारत ने यह मैच 26 रनों से जीत लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

IPL Star तिलक वर्मा ने दिलीप ट्रॉफी में जड़ा शानदार शतक

PCB चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियमों के नवीनीकरण पर 12.8 अरब रूपए खर्च करेगा

अविनाश साबले को जन्मदिन पर मिली निराशा, Diamond League Final में रहे इस स्थान पर

AFG vs NZ : बिना कोई गेंद फेंके मैच रद्द होने पर न्यूजीलैंड कोच स्टीड ने जताया अपना गुस्सा

Chess Olympiad 2024 : भारत की पुरुष टीम ने हंगरी बी और महिला टीम ने स्विट्जरलैंड को हराया

अगला लेख
More