Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MS Dhoni ही बता सकते हैं कि वे अगले साल टी20 विश्व कप खेलेंगे या नहीं?

Advertiesment
हमें फॉलो करें MS Dhoni ही बता सकते हैं कि वे अगले साल टी20 विश्व कप खेलेंगे या नहीं?
, रविवार, 1 दिसंबर 2019 (23:53 IST)
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ही यह बता सकते है कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में वे टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं। यह बात बीसीसीआई के मुखिया सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कही। उन्होंने कहा कि कृपया धोनी से ही यह सब पूछें।
 
इंग्लैंड में वनडे विश्व कप में भारत के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद से ही धोनी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। न तो वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और न ही बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेले। उससे पहले वे वेस्टइंडीज दौरे में भी नहीं गए। 
 
इस महीने जब  वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा, उसमें भी धोनी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है।गांगुली से जब एक पत्रकार ने धोनी की टी20 विश्व कप में खेलने की संभावना के बारे में पूछा तो उनका सीधा जवाब था, ‘कृपया धोनी से पूछें।’
 
गांगुली बोर्ड की 88वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। धोनी ने खुद कहा था कि वह टीम से बाहर रहने के बारे में जनवरी तक जवाब नहीं देंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MSK Prasad की अगुवाई वाली चयन समिति का कार्यकाल खत्म, नई समिति का होगा गठन