Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

2011 वनडे विश्वकप फाइनल में शतक जमाने वाले जयवर्धने को श्रीलंका ने बनाया सलाहकार कोच

हमें फॉलो करें 2011 वनडे विश्वकप फाइनल में शतक जमाने वाले जयवर्धने को श्रीलंका ने बनाया सलाहकार कोच
, सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (18:04 IST)
काेलंबो: श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर माहेला जयवर्धने को श्रीलंका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीमों (पुरुष, महिला, अंडर-19, ए टीम) का सलाहकार कोच नियुक्त किया गया है।वनडे विश्वकप 2011 में शतक लगाने वाले महेला जयवर्धने को यह कार्य श्रीलंकाई बोर्ड ने काफी भरोसे के साथ सौंपा है। महेला जयवर्धने साल 2014 में श्रीलंका की टी-20 विश्व विजेता टीम के भी सदस्य थे।

तकनीकी सलाहकार समिति के परामर्श से श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद जयवर्धने एक जनवरी 2022 से इस पद पर प्रभाव में हाेंगे। उनका यह कार्यकाल एक वर्ष के लिए होगा। श्रीलंका क्रिकेट के मुताबिक इस नई भूमिका में जयवर्धने राष्ट्रीय टीमों की क्रिकेट से जुड़ी सभी चीजों के प्रभारी होंगे। वह उच्च प्रदर्शन केंद्र में खिलाड़ियों और टीम प्रबंधनों के लिए अमूल्य रणनीतिक समर्थन प्रदान करेंगे। वह अगले साल विश्व कप को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका की अंडर-19 क्रिकेट टीम के साथ काम करना जारी रखेंगे।

अपने करियर में 149 टेस्ट और 448 वनडे खेलने वाले जयवर्धने ने यह पद मिलने के बाद एक बयान में कहा, “ श्रीलंका में विशाल क्रिकेट प्रतिभा और क्षमता के साथ न्याय करने में हमारी मदद के लिए अंडर-19 और ए टीम टीमों सहित हमारी विभिन्न टीमों में राष्ट्रीय क्रिकेटरों और कोचों के साथ काम करने का यह एक रोमांचक अवसर है। मैं श्रीलंकाई क्रिकेट को लेकर काफी भावुक हूं और मानता हूं कि हम एक समन्वित और केंद्रित टीम प्रयास के साथ सभी आयु समूहों में काम करने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाते हुए भविष्य में लगातार सफलता प्राप्त कर सकते हैं। आगामी वर्षाें के दौरान हमारी तैयारी और रणनीतिक सोच के लिहाज से मेरी मुख्य भूमिका राष्ट्रीय कोचों और सपोर्ट स्टाफ की हमारी टीमों का समर्थन करना होगी। ”

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 25000 से अधिक रन बनाने वाले जयवर्धने ने कहा, ‘श्रीलंका के पास काफी प्रतिभावान युवा क्रिकेटर हैं और मुझे यकीन है कि वे उस स्तर तक पहुंचने में सफल रहेंगे।’
webdunia

साथ ही जयवर्धने खुद को भाग्यशाली समझते हैं कि वे उस युग में खेले जिसमें सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग जैसे महान बल्लेबाज खेले। इन समकक्ष बल्लेबाजों ने हालांकि उन्होंने अपना पसंदीदा खिलाड़ी चुनने से इनकार कर दिया।

श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एशले डी सिल्वा ने इस नियुक्ति पर कहा, “ हम बेहद खुश हैं कि माहेला एक विस्तारित भूमिका के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल हो रहे हैं, विशेष रूप से इस लिहाज से कि वर्ष 2022 के दौरान श्रीलंका का एक भारी अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर है। हाल ही में समाप्त आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के पहले दौर के दौरान महेला का योगदान हमारी टीम के ओवरऑल प्रदर्शन के लिए काफी मूल्यवान रहा।”

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC टी-20 विश्वकप के मैन ऑफ द सीरीज डेविड वॉर्नर को मिला प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड