Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्य प्रदेश लीग स्थानीय क्रिकेटरों के सपनों को दे रही है उड़ान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Holkar Stadium Indore

WD Sports Desk

इंदौर , रविवार, 25 मई 2025 (18:13 IST)
मध्य प्रदेश लीग उभरते हुए क्रिकेटरों के लिए आईपीएल जैसे बड़े मंच पर पहुंचने का माध्यम बनती जा रही है, जिसका ताजा उदाहरण माधव तिवारी, अनिकेत वर्मा और शिवम शुक्ला के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के संस्करण में देखा जा सकता है।

अनिकेत वर्मा ने आईपीएल 2025 में युवा खिलाड़ियों में सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (एमपीएल) में भोपाल लेपर्ड्स के लिए मात्र 41 गेंदों में 123 रन की तूफानी पारी खेली, जिसके चलते उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया। 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदे गए अनिकेत वर्मा ने हैदराबाद के लिए इस सीजन में 12 मैच खेले हैं और 155.91 के स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 74 रन बनाते हुए कुल 198 रन बनाए हैं। आक्रामक बल्लेबाजी और क्लीन हिटिंग के लिए पहचाने जाने वाले अनिकेत ने अपने इस प्रदर्शन के दौरान 16 छक्के लगाने के साथ ही 5 कैच भी पकड़े। फिलहाल वह "इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन" अवॉर्ड की दौड़ में भी शामिल हैं।

माधव तिवारी एक ताकतवर मीडियम पेसर और निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज हैं। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 40 लाख रुपये में खरीदा था। हालांकि वे सीजन की शुरुआत में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बने, लेकिन अंतिम चरण में विप्रज निगम की जगह उन्हें मौका मिला। भोपाल लेपर्ड्स की ओर से मध्य प्रदेश लीग में ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के स्काउट्स का ध्यान खींचा। 21 वर्षीय माधव पहले भी मध्य प्रदेश की आयु वर्ग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

वहीं तीसरे खिलाड़ी शिवम शुक्ला मध्य प्रदेश से ही आते हैं। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोवमैन पॉवेल की जगह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में साइन किया। भले ही कोलकाता प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुका था, लेकिन यह कदम शिवम की प्रतिभा में टीम के विश्वास को दर्शाता है। शिवम शुक्ला ने मध्य प्रदेश लीग में अपनी शानदार गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा था, बल्कि घरेलू सर्कल में उन्हें "मिस्ट्री स्पिनर" का तमगा भी दिया जाने लगा है। उन्होंने एमपीएल 2024 में रेवा जैगुआर्स की ओर से खेलते हुए पर्पल कैप जीती थी।

अब जब मध्य प्रदेश लीग 2025 में सात पुरुष टीमों के साथ पहली बार महिला प्रतियोगिता भी शुरू हो रही है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि यहां अच्छा प्रदर्शन करके महिला खिलाड़ी भी बड़े मंच की ओर निहार सकती हैं।
12 जून से ग्वालियर में शुरू हो रहा यह टूर्नामेंट ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) द्वारा मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। टीम जर्सी का अनावरण समारोह 27 मई को ग्वालियर में आयोजित होगा।(एजेंसी)


पुरुष टीमें:

ग्वालियर चीता, भोपाल लेपर्ड्स, जबलपुर रॉयल लायंस, रेवा जैगुआर्स, इंदौर पिंक पैंथर्स, चंबल घड़ियाल्स, बुंदेलखंड बुल्स

महिला टीमें:

चंबल घड़ियाल्स, भोपाल वुल्व्स, बुंदेलखंड बुल्स।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कॉनवे की सधी तो ब्रेविस की तूफानी पारी, चेन्नई ने गुजरात के खिलाफ बनाए 230 रन