मारक्रम और बडोनी का अर्धशतक, सुपर जाइंट्स के पांच विकेट पर 180 रन

WD Sports Desk
शनिवार, 19 अप्रैल 2025 (21:46 IST)
LSGvsRRएडेन मारक्रम और आयुष बडोनी के अर्धशतक से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 180 रन बनाए।

मारक्रम ने 45 गेंद में तीन छक्कों और पांच चौकों से 66 रन की पारी खेलने के अलावा आयुष बडोनी (50) के साथ चौथे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी भी की। बडोनी ने 34 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा।

अब्दुल समद (नाबाद 30, 10 गेंद) ने पारी के अंतिम ओवर में संदीप शर्मा (51 रन पर एक विकेट) पर चार छक्कों से 27 रन जोड़कर टीम का स्कोर 180 रन तक पहुंचाया।रॉयल्स की ओर से वानिंदु हसरंगा सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए।

लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मारक्रम ने जोफ्रा आर्चर (32 रन पर एक विकेट) के पहले ओवर में लगातार दो चौके जड़े लेकिन इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में शिमरोन हेटमायर ने मिचेल मार्श (04) का शानदार कैच लपककर रॉयल्स को पहली सफलता दिलाई।

निकोलस पूरन (11) ने आर्चर पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर उन्हें जीवनदान मिला जब शुभम दुबे ने उनका कैच टपका दिया।पूरन हालांकि इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और संदीप शर्मा ने अपनी दूसरी ही गेंद पर उन्हें पगबाधा कर दिया।

मारक्रम ने संदीप की गेंद पर तीन रन के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।मारक्रम ने महेश तीक्षणा पर छक्का और फिर एक रन के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।

देशपांडे ने 13वें ओवर में सिर्फ छह रन दिए जबकि हसरंगा और तीक्षणा के अगले ओवरों में पांच-पांच रन बने जिससे सुपर जाइंट्स के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया।बडोनी ने हसरंगा पर छक्का जड़ा लेकिन मारक्रम बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर रियान पराग को कैच दे बैठे।

बडोनी ने देशपांडे पर चौके के साथ 33 गेंद में अपना पांचवां आईपीएल अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर दुबे के हाथों लपके गए।समद ने अंतिम ओवर में संदीप पर चार छक्कों के साथ टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। (भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख