Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भारत के खिलाफ बोलेगा लिट्टन दास का बल्ला, ऐसे कर रहे हैं तैयारी (Video)

टीम एसजी गेंद के व्यवहार के तरीके को अपनाने का प्रयास कर रही है: लिटन

हमें फॉलो करें भारत के खिलाफ बोलेगा लिट्टन दास का बल्ला, ऐसे कर रहे हैं तैयारी (Video)

WD Sports Desk

, बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (13:33 IST)
बंगलादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने बताया है कि उनकी टीम भारत के साथ होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए एसजी गेंद के व्यवहार के तरीके को अपनाने का प्रयास कर रही है।

लिटन ने कहा, “भारत में गेंद अलग होगी।” उन्होंने कहा, “एसजी गेंद के खिलाफ खेलना थोड़ा कठिन है। कूकाबुरा गेंद पुरानी होने पर खेलना आसान होता है। एसजी गेंद के साथ यह उलट है। पुरानी एसजी गेंद के खिलाफ खेलना मुश्किल होता है।”

उन्होंने कहा, “हमने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन यह अतीत की बात हो चुकी है।” उन्होंने कहा, “हमारे लिए आगे की ओर देखना महत्वपूर्ण है। हमें आपकी (मीडिया की) मदद की आवश्यकता होगी। यदि आप पाकिस्तान श्रृंखला के बारे में बात नहीं करते हैं तो यह मददगार होगा। एक खिलाड़ी के रूप में यह मेरे लिए अतीत की बात हो चुकी है।”
उन्होंने कहा, “यह प्रेरणादायक है कि अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो लोग आपको जानेंगे।” उन्होंने कहा, “इससे बेहतर कुछ नहीं है। मुझे नहीं लगता कि यह दबाव है। हम टेस्ट में सुधार कर रहे हैं, इसलिए हमें इस प्रारूप में और अधिक निरंतरता लानी होगी। यही मुख्य चुनौती है।”

उन्होंने कहा, “मुझे अब जिम्मेदारी लेनी होगी।” उन्होंने कहा, “यह सही समय है। मैं दस साल से खेल रहा हूं, इसलिए कुछ अनुभव है। मैं उन गेंदों पर रन बनाने की प्रयास करता हूं, जिन पर मुझे लगता है कि हिट करना सही रहेगा। इन दिनों रन बनाना अधिक महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि मैं उसी तरह से बल्लेबाजी करता हूं जिस तरह से अधिकतर बल्लेबाज खेलते हैं।”(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेरिस ओलंपिक में कोकीन खरीदने की कोशिश करने वाला आस्ट्रेलियाई हॉकी खिलाड़ी निलंबित