वनडे और टी-20 में 4 गेंदो पर 4 विकेट लेने वाले इकलौते मलिंगा को फैंस ने दी विदाई (वीडियो)

Webdunia
मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (19:51 IST)
लसिथ मलिंगा जब शुरुआत में श्रीलंकाई टीम से जुड़े थे तो अपने गेंदबाजी एक्शन के लिए काफी मशहूर हुए थे। उनका गेंदबाजी एक्शन सिर के ऊपर से ना जाकर सिर के नीचे से जाता था। इस कारण बल्लेबाजों को उनकी गेंदे खेलने में काफी दिक्कत महसूस होती थी।

अपने पहले ही वनडे विश्वकप में उन्होंने कमाल कर दिया। दक्षिण अफ्रीका से खेले गए मुकाबले में उन्होंने लगभग हारे हुए मुकाबले को रोमांचक बना दिया था। 210 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका 5 विकेट खोकर जीत से सिर्फ 4 रन दूर थी और तभी मलिंगा नामक तूफान आया।

सिर्फ वनडे ही नहीं टी-20 में भी मलिंगा ने एक बार ऐसे ही अपना जलवा दिखाया। वही भी तब जब वह अपने करियर के अंत में खड़े थे और पूर्व क्रिकेटर और बोर्ड भी मान चुका था कि अब उनमें ज्यादा क्रिकेट बाकी नहीं है।

अपनी कप्तानी में मलिंगा ने श्रीलंका को 2014 का टी-20 विश्वकप जिताया। वहीं वनडे में 3 और टी-20 में 2 हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बने। उल्लेखनीय है कि मलिंगा ने आखिरी बार मार्च 2020 में पल्लेकेले में वेस्ट इंडीज के खिलाफ श्रीलंका के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। (वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख