पल्लीकेल। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा शुक्रवार को टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए। उन्होंने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के तीसरे और आखिरी मैच में कोलिन मुनरो के विकेट के साथ यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 76वें मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया।
मलिंगा रविवार को इस श्रृंखला के पहले मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी के 97 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ का इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।
36 साल के मलिंगा ने इसके बाद 4 गेंद में 4 विकेट लेने का अनूठा कीर्तिमान भी बनाया। उन्होंने मुरनो के बाद हामिश रदरफोर्ड, कालिन डी ग्रैंडहोमे और रॉस टेलर को पैवेलियन भेजा। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दो बार हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है।