Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कुलदीप के फिर गए दिन, चोटिल हुआ यह गेंदबाज और किस्मत से मिला टी-20 में मौका

हमें फॉलो करें कुलदीप के फिर गए दिन, चोटिल हुआ यह गेंदबाज और किस्मत से मिला टी-20 में मौका
, मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022 (14:33 IST)
कोलकाता: अक्सर कुलदीप यादव के फैंस की शिकायत रहती है कि दुर्भाग्य उनके करियर का बड़ा कारक रहा है। उन्हें सिर्फ तब मौके मिले जब कोई बड़ा स्पिन गेंदबाज चोटिल हुआ हो। वैसे इस बार भी यही हुआ है लेकिन वनडे टीम में वापसी के बाद कुलदीप ने अब टी-20 टीम में भी वापसी कर ली है।

ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज से बाहर हो गए। वॉशिंगटन ने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज के दौरान चोट के बाद सफल वापसी की थी और वह बुधवार से यहां शुरू हो रही टी20 सीरीज में अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहते थे।टीम में उनकी जगह कुलदीप यादव ने ली है।

साल 2017 में ही तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले कुलदीप ने अब तक 65 वनडे में 107, 7 टेस्ट में 26 तो 23 टी-20 में 41 विकेट चटकाए हैं। अगर उनके आईपीएल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह थोड़े फीके नजर आते हैं। उन्होंने अब तक 45 मैचों में सिर्फ 40 विकेट लिए हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अनुभवी अधिकारी ने बताया, ‘वॉशिंगटन की पैर की मांसपेशियों में खिंचाव है और इसलिए आज उन्होंने अभ्यास नहीं किया। ऐसा लगता है कि वह सिर्फ पांच दिन में होने वाले तीन टी20 मैच की पूरी सीरीज में नहीं खेल पाएगा।’


इंग्लैंड दौरे के दौरान हाथ में लगी चोट के कारण वॉशिंगटन लंबे समय तक बाहर रहे थे और उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी। वॉशिंगटन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए चुना गया लेकिन वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण सीरीज में नहीं खेल पाए थे।

अक्षर पटेल चोट के कारण पहले ही टीम से बाहर हैं और अब वॉशिंगटन भी बाहर हो गए हैं और ऐसे में टीम के पास मुख्य स्पिनर के रूप में सिर्फ युजवेंद्र चहल बचे हैं। पंजाब के बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार को विकल्प के तौर पर शामिल किए जाने की संभावना है क्योंकि वह टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं। वॉशिंगटन अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अक्षर और लोकेश राहुल के साथ रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे।
webdunia

कुलदीप भी घुटने की सर्जरी के बाद कर रहे हैं वापसी

पिछले साल सितंबर में संयुक्त अरब अमीरात में कोलकाता नाइट राइडर्स के अभ्यास सत्र के दौरान जब कुलदीप यादव क्षेत्ररक्षण कर रहे थे तो वह नहीं जानते थे कि कुछ ही सेकेंड में घुटना मुड़ने से उन्हें इतने दिनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा।

दुबई में अभ्यास केंद्र पर मौजूद लोग उनकी हालत देखकर डर गये थे क्याोंकि वह दर्द से कराह रहे थे और उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया।एक हफ्ते के अंदर मुंबई में उनके घुटने की सर्जरी की गयी जिसके बाद उनके प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी में लगने वाले समय का अंदाजा नहीं था।हाल ही में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम में खेलने का मौका मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीप्ति शर्मा के 4 विकेट भी नहीं दिलवा पाए भारत को न्यूजीलैंड पर दूसरे वनडे में जीत