Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दूसरे वनडे में भारी पड़े इंडीज के गेंदबाज, 9 विकेट खोकर भारत बना पायी 237 रन

हमें फॉलो करें दूसरे वनडे में भारी पड़े इंडीज के गेंदबाज, 9 विकेट खोकर भारत बना पायी 237 रन
, बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (17:11 IST)
अहमदाबाद: सूर्यकुमार यादव ने 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने बुधवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में नौ विकेट पर 237 रन ही बनाने दिये।शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद मेजबान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 43 रन था, लेकिन सूर्यकुमार और उप कप्तान केएल राहुल (49) चौथे विकेट के लिए 91 रन की भागीदारी निभाकर टीम को पटरी पर लाये।

सूर्यकुमार ने अपना दूसरा अर्धशतक जमाया, उन्होंने ऐसी पिच पर आक्रामकता के साथ धैर्य भरी पारी खेली जिस पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। इस दौरान उन्होंने 83 गेंद का सामना किया और पांच चौके जमाये।
webdunia

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (05) का विकेट सस्ते में गंवा दिया जब उन्होंने तेज गेंदबाज केमार रोच (42 रन देकर एक विकेट) की बाहर जाती गेंद पर शॉट लगाने के प्रयास में बल्ला छुआ दिया और विकेट के पीछे शाई होप ने इसे लपकने में देर नहीं की।

भारत में अपना 100वां वनडे खेल रहे विराट कोहली (18) फिर ऋषभ पंत (18) के साथ थे। पंत को 50 ओवर के प्रारूप में पहली बार पारी का आगाज कराया गया।

कोहली ने पहली बाउंड्री पांचवें ओवर में रोच की गेंद पर खूबसूरत कवर ड्राइव से लगायी और फिर इसी गेंदबाज पर स्क्वायर कट से दूसरा चौका जड़ा।

रोच और अल्जारी जोसफ (36 रन देकर दो विकेट) ने कसी गेंदबाजी की जिससे भारतीय टीम पहले सात ओवर में केवल दो ही चौके लगा सकी और उसका स्कोर एक विकेट पर 22 रन था।

पंत ने अपनी पहली बाउंड्री अपने ‘ट्रेडमार्क’ पुल शॉट से डीप मिड विकेट के ऊपर से लगायी और फिर दो और चौके जमाये। लेकिन तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ (29 रन देकर दो विकेट) ने 12वें ओवर में पंत और कोहली दोनों के विकेट झटककर मेजबानों को दोहरे झटके दिये जिससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 43 रन हो गया।

webdunia

स्मिथ ने पहले पंत को आउट किया जो गेंद को टाइम नहीं कर सके और जेसन होल्डर को आसान सा कैच दे बैठे। फिर उन्होंने जमे हुए कोहली को बल्ला छुआने के लिये मजबूर कर विकेटकीपर होप के हाथों आउट कराया।

सूर्यकुमार पहले आक्रामक दिख रहे थे जिन्होंने पहला चौका ड्राइव से लगाया, फिर राहुल ने भी हाथ खोलने शुरू किये और पुल शॉट से बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन (39 रन देकर एक विकेट) पर बड़ा छक्का लगाया।

दोनों ने स्कोरबोर्ड चलायमान रखा जिससे 25 ओवर के बाद भारतीय टीम तीन विकेट पर 91 रन बना चुकी थी।राहुल बड़े स्कोर की ओर बढ़ते दिख रहे थे, पर 30वें ओवर में रन आउट हो गये। उन्होंने 48 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के जमाये।

सूर्यकुमार को वाशिंगटन सुंदर (24) का अच्छा साथ मिला जिससे इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 43 रन जोड़े।
पर सूर्यकुमार 39वें ओवर में फैबियन एलेन (50 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर जोसफ को आसान कैच दे बैठे।

सुंदर भी अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। फिर दीपक हुड्डा की 25 गेंद में 29 रन की पारी ने भारत को 225 रन का स्कोर पार करने में मदद की।मेजबान टीम अंतिम 10 ओवर में केवल 54 रन ही जोड़ सकी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छिन गए रूट के दो प्रमुख अस्त्र, एंडरसन और ब्रॉड की हुई टीम से छुट्टी