Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

क्रिकेट दिग्‍गजों ने की कुलदीप की हैट्रिक की तारीफ

हमें फॉलो करें क्रिकेट दिग्‍गजों ने की कुलदीप की हैट्रिक की तारीफ
, शनिवार, 23 सितम्बर 2017 (00:31 IST)
कोलकाता। सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली समेत कई दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को मिली हैट्रिक की जमकर तारीफ की है। 
 
कुलदीप ने गुरुवार को मैथ्यू वेड, एश्टोन एगर और पैट कमिंस के विकेट लगातार तीन गेंदों पर लिए। वे चेतन शर्मा और कपिल देव के बाद वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। 
 
तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने न सिर्फ अच्छी स्पिन गेंदबाजी की बल्कि मैच का पांसा भी पलट दिया। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी। 
 
गांगुली ने कहा कि यह खास स्पैल था। उसने शानदार गेंदबाजी की। अभी उसे लंबा सफर तय करना है और वे टीम के लिए अनमोल धरोहर हैं। कपिल ने 1991 एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डंस पर ही हैट्रिक लगाई थी, वहीं हरभजन सिंह ने 2001 में कोलकाता टेस्टमें आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी। 
 
हरभजन और कुलदीप की हैट्रिक में तुलना के सवाल पर उस समय कप्तान रहे गांगुली ने कहा कि मैं तुलना नहीं करना चाहता। हैट्रिक बनाना आसान नहीं होता। कुलदीप के आईपीएल कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि आपकी जर्सी का रंग केकेआर की बजाय बीसीसीआई का ब्लू भले ही हो लेकिन गेंदबाजी के तेवरों में कोई बदलाव नहीं। शाबाश। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर वनडे : हर कोई झपटना चाहता है टिकट, नेता हो या अफसर...