नई दिल्ली। महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न का मानना है कि भारतीय टीम के युवा स्पिनर कुलदीप यादव मौजूदा समय में सबसे अच्छे लेग स्पिनर माने जाने वाले पाकिस्तान के यासिर शाह को चुनौती दे सकते हैं।
इस युवा गेंदबाज ने अपने पहले ही टेस्ट मैच (धर्मशाला) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने के बाद हाल ही समाप्त एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में हैट्रिक चटकाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
वॉर्न ने ट्वीट कर कुलदीप की तारीफ करते हुए कहा, ‘अगर युवा कुलदीप हर प्रारूप में धैर्य के साथ गेंदबाजी करता है तो वह जल्द ही सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर माने जाने वाले यासिर को चुनौती दे सकता है।’
पूर्व कोच अनिल कुंबले की पहल पर इस 'चाइना मैन' गेंदबाज के साथ वॉर्न पुणे टेस्ट मैच के दौरान एक सत्र बिता चुके है। वॉर्न ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की दिमाग में उलझन पैदा करने की उनकी कला से प्रभावित है।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘पिछली बार जब मैं भारत में था, तब इस युवा स्पिनर से मिलकर अच्छा लगा। उन्हें गेंदबाजी करता देख और जिस तरह वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को उलझाते है वह देख अच्छा लगा।’ (वार्ता)