जोहान्सबर्ग:लोकेश राहुल की किस्मत इस वक्त बहुत अच्छी चल रही है। पहले टेस्ट में वह उपकप्तान थे। उन्होंने 123 रन जड़े और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद उन्हें वनडे की कप्तानी मिली क्योंकि रोहित शर्मा चोटिल हैं और अब विराट कोहली के चोटिल होने के कारण उन्हें टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का मौका मिला।
सूत्रों के मुताबिक विराट कोहली के पीठ में चोट थी इसके कारण वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। उनकी जगह टीम में हनुमा विहारी को शामिल किया गया। इसके अलावा टीम में और कोई बदलाव नहीं किया गया।
टॉस के बाद राहुल ने कहा "दुर्भाग्य से विराट को पीठ के ऊपरी हिस्से में तकलीफ़ हो रही है। फ़िज़ियो विशेषज्ञ उनको देख रहे हैं। उम्मीद है वह अगले मैच तक ठीक हो जाएंगे।"
न केवल केएल राहुल को आज कप्तानी का तोहफा मिला बल्कि उन्होंने टॉस भी जीता और दक्षिण अफ्रीका के सबसे भाग्यशाली मैदान जॉहन्सबर्ग में बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
मैदान में टॉस के लिए राहुल का उतरना दर्शकों के लिए आश्चर्य का कारण रहा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर टॉस के बारे में सूचना जारी करते हुए कहा कि राहुल टॉस जीत गए हैं और उन्होंने दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। बीसीसीआई ने कहा, "कप्तान कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण नहीं खेल पा रहे हैं।"
टीम की अगुवाई करने का मौका मिलने के बारे में राहुल ने कहा, "हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश की टीम का नेतृृत्व कर सके। मुझे वास्तव में फ़ख़्र हो रहा है और मैं इस चुनौती में सफ़ल होना चाहता हूं। हमने यहां कुछ अच्छे मैच जीते हैं और उम्मीद है कि हम यह सिलसिला जारी रख सकेंगे।"राहुल ने कहा, "सेंचुरियन टेस्ट हमारे लिए अच्छा था। हमने एक टीम के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और इस मैच को लेकर हम उत्साहित हैं।"
इसके अलावा पहला टेस्ट गंवा चुकी दक्षिण अफ्रीका टीम की बात की जाए तो दो बदलाव हुए हैं। क्विंटन डि कॉक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं तो उनकी जगह कायल वर्नेन को मौका मिला है। वहीं पहले टेस्ट में प्रभावहीन दिखे वियान मुल्डर को बाहर बैठाकर डुवेन ओलीवर को शामिल किया गया है।
दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने अपनी टीम में दो बदलावों की जानकारी दी और कहा कि हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने वाले क्विंटन डी कॉक की जगह काइल वेरेन को जगह दी गई है और वियान मुल्डर की जगह डुएन ऑलिवियर को टीम में शामिल किया गया है।एल्गर ने कहा भारतीय टीम के नेतृत्व में अप्रत्याशित बदलाव पर कहा, "मुझे वास्तव में इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता (कि कप्तान कौन है)। हमारे सामने एक टेस्ट मैच है जिसे हमें खेलना है।"
डी कॉक के सन्यास पर एल्गर ने कहा, "क्विनी (क्विंटन) का जाना कभी भी अच्छा नहीं कहा जा सकता। वह हमारा बड़ा खिलाड़ी था। ऐसे बड़े खिलाड़ी का जाना कभी भी अच्छा नहीं लग सकता लेकिन हमें तो आगे की राह पर बढ़ना होता है। हमारी टीम में प्रतिभाएं भरी पड़ी हैं और हमें उन्हें आगे करना है।
विराट कोहली 2020 की शुरुआत से 14 टेस्ट में बिना किसी शतक के उनकी औसत 26.08 की रही है। सेंचूरियन में पहले टेस्ट में उनकी दो पारियों ने उस इंतज़ार को जारी रखा। वह एक ठोस शुरुआत के बाद बाहर की गेंद को छेड़ने के चक्कर में आउट हो गए।
हालांकि इसके बावजूद भारत 113 रनों के बड़े अंतर से सेंचुरियन में जीतने में कामयाब रही और टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत : लोकेश राहुल (कप्तान), मयंत अग्रवाल, चेेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह. मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ़्रीका : डीन एल्गर (कप्तान), एडन मारक्रम . कीगन पीटरसन, रैसी वान डेर डुसेन , तेंबा बावुमा, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को जैनसन , कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुएन ऑलिवियर, लुंगी एनगिदी