भारत बनाम इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहे टेस्ट में भारत के लिए सीरीज का पहला शतक आ चुका है। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने लॉर्ड्स के मैदान पर शतक बना लिया है। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद उन्होंने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए साझेदारी बनाई और लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर शतक लगाया।
लॉर्ड्स पर शतक सौभाग्य की बात रहती है क्योंकि सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर जैसे बड़े नाम भी लॉर्ड्स पर शतक नहीं लगा पाए। विराट कोहली भी अब तक लॉर्ड्स में शतक नहीं लगा पाए हैं। चौका लगाकर केएल राहुल ने अपना शतक पूरा किया।
केएल राहुल ने अपने सामने हर गेंदबाज को फीका साबित किया। चाहे तेज गेंदबाज मार्क वुड हो या फिर मोइन अली। इससे पहले रोहित शर्मा 83 रनों पर जेम्स एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए थे लेकिन उनके साथी केएल राहुल ने यह गलती नहीं की।
लॉर्ड्स में शतक लगाने वाले तीसरे सलामी भारतीय बल्लेबाज बने
दिलचस्प बात यह है कि केएल राहुल 31 साल बाद ऐसे भारतीय सलामी बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने लॉर्ड्स पर शतक जड़ा है। इससे पहले उनके मुख्य कोच रवि शास्त्री ने साल 1990 में टेस्ट शतक लगाया था। इससे पहले वीनू मांकड़ ने साल 1952 में यहां पर शतक लगाया था।