Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रिंकू के साथ सगाई की खबर को प्रिया के परिजनो ने नकारा,कहा अभी सिर्फ बातचीत चल रही है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rinku Singh

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (18:59 IST)
समाजवादी पार्टी (SP) सांसद प्रिया सरोज के परिजनों ने टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंकू सिंह के साथ सगाई की खबरों को भ्रामक बताते हुये कहा है कि रिंकू के साथ प्रिया के रिश्ते की अभी बातचीत चल रही है।गौरतलब है कि सोशल मीडिया में रिंकू और प्रिया की सगाई संबंधी खबरें वायरल हो रही हैं और दोनो के बीच सगाई की सूचना की पुष्टि लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे रिंकू के कुछ साथियों ने भी अपना नाम न छापने की शर्त पर की है मगर इसकी पुष्टि अथवा खंडन न तो रिंकू सिंह ने और न ही प्रिया सरोज ने अब तक किया है। हालांकि प्रिया के पिता एवं सपा विधायक तूफानी सरोज ने वायरल क्लिप्स को भ्रामक बताया है।

इस बारे में जौनपुर जिले में केराकत विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक एवं पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने कहा कि रिंकू सिंह से उनकी पुत्री प्रिया सरोज से शादी की बातचीत चल रही है मगर अभी सगाई नहीं हुई है। तूफानी सरोज ने यूनीवार्ता को बताया “ अभी शादी की बातचीत चल रही है, सगाई नहीं हुई है।”

गौरतलब है कि प्रिया सरोज सिर्फ 25 साल की उम्र में सांसद बनी हैं और उनकी गिनती देश के युवा सांसदों में की जाती है। वह मछली शहर से लोकसभा चुनाव जीती है। उन्होने भाजपा के दिग्गज नेता बीपी सरोज को 2024 के लोकसभा चुनाव में शिकस्त दी थी। प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी सैदपुर से दो बार और मछलीशहर लोकसभा सीट से एक बार सांसद रहे हैं। वो साल 1999, 2004 और 2009 में लोकसभा चुनाव जीते थे। इसके बाद उनकी बेटी प्रिया सरोज ने मछलीशहर का प्रतिनिधित्व किया और देश की दूसरी सबसे युवा सांसदों में से एक हैं।

रिंकू सिंह भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। टी20 फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन कमाल रहा है। रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के लिए 30 टी20 मैचों में 46 से ज्यादा की औसत से 507 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 160 से ज्यादा का है। रिंकू ने टीम इंडिया के लिए दो वनडे मुकाबले भी खेले हैं। इसके अलावा रिंकू सिंह आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का अहम हिस्सा हैं। रिंकू सिंह को आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिटेन किया था। रिंकू सिंह को इस सीजन के लिए 13 करोड़ रुपये मिलेंगे। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विजय हजारे फाइनल : विदर्भ के कप्तान करूण के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा कर्नाटक को