विश्व कप के लिए कपिल देव की नसीहत, भारतीय खिलाड़ी मध्यक्रम की बल्लेबाजी के पेंच में न फंसें

Webdunia
बुधवार, 3 अप्रैल 2019 (22:44 IST)
बेंगलुरु। विश्व कप विजेता कप्तान कपिलदेव ने कहा है कि यदि भारत को इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप को जीतना है तो उसे मध्यक्रम बल्लेबाजी के पेंच में नहीं फंसना चाहिए।
 
भारतीय टीम इस समय मध्यक्रम खास तौर पर 4 नंबर को लेकर उलझन में फंसी हुई है। भारत के पास मौजूदा समय में 4 नंबर पर खेलने के लिए कई खिलाड़ी हैं। आईपीएल के हर मुकाबले के बाद पूर्व खिलाड़ी 4 नंबर के लिए विजय शंकर, अजिंक्य रहाणे, अंबाटी रायुडू और संजू सैमसन जैसे नामों की सलाह दे रहे हैं। भारतीय टीम ने भी इस स्थान पर पिछले कुछ समय में कई बल्लेबाजों को परखा हैं और हनुमा विहारी तथा श्रेयस अय्यर भी इस स्थान के लिए होड़ में शामिल हैं।
 
कपिल ने 4 नंबर को लेकर यहां एक प्रचार कार्यक्रम में 1983 की विश्व कप विजेता टीम के साथी खिलाड़ियों कृष्णामाचारी श्रीकांत, रोजर बिन्नी और सैयद किरमानी के साथ कहा कि आधुनिक क्रिकेट के युग में कौन सा बल्लेबाज किस नंबर पर बल्लेबाजी करेगा, मैं इसमें विश्वास नहीं रखता और किसी को इसको लेकर भ्रमित भी नहीं होना चाहिए। खिलाड़ियों को मुकाबला जीतने की मंशा के साथ खेलना चाहिए न कि किस नंबर पर खेला जाए।
 
कपिल ने कहा कि 4 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए बहुत चर्चा हुई है लेकिन इस नंबर पर बल्लेबाज का चयन परिस्थितियों के अनुसार होना चाहिए। इन दिनों बल्लेबाजी क्रम के अनुसार नहीं बल्कि जरूरत के हिसाब से होनी चाहिए। महेंद्र सिंह धोनी या अन्य कोई भी खिलाड़ी 1 से 7 तक किसी भी नंबर बल्लेबाजी कर सकता है। सब इतना अच्छा खेलते हैं कि वे उस स्थान पर खेल सकते हैं।
 
कपिल ने कहा कि ऋषभ पंत को कई सलाहकारों का समर्थन प्राप्त है लेकिन वे शायद अंतिम एकदश में स्थान प्राप्त न कर सकें। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान श्रीकांत ने हालांकि उम्मीद जताई कि अपनी मैच जिताऊ काबिलियत से दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज पंत और धोनी भारत को अच्छे परिणाम दिला सकते हैं।
 
श्रीकांत ने कहा कि पंत ने ओवल 2018 टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ हारे हुए मुकाबले को लगभग जिता दिया था। हमें उसे केवल आत्मविश्वास देने की जरूरत है। जब मैं खेलता था तब कपिल ने भी मुझे खेलने की आजादी दी थी और इसी तरह पंत को भी दी जानी चाहिए। वह अपने दम पर कम से कम 3 मुकाबले जितवा सकता है।
 
कपिल ने हालांकि कहा कि पंत को अभी और बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है कि वह भरोसे लायक है या नहीं, खासतौर पर तब जब धोनी ने इस भूमिका के लिए इतने ऊंचे मापदंड स्थापित किए हों। पंत के पास केवल कला और क्षमता है। पंत को समय के साथ और अधिक प्रदर्शन करने की जरूरत है और यह 1 या 2 दिन में नहीं होगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : इन भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ योजना बनाने पर होगा ऑस्ट्रेलिया का ध्यान

IND vs BAN :149 रनों पर भारतीय पेस बेट्री ने चेपॉक पर समेटी बांग्लादेश की पहली पारी

जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 400 विकेट, कपिल देव, मोहम्मद शमी जैसे खास गेंदबाजों की लिस्ट में हुए शामिल

चेन्नई में छठा टेस्ट शतक जमाकर रविचंद्रन अश्विन ने की महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी

युजवेंद्र चहल के लगातार दूसरे मैच में 5 विकेट से नॉर्थम्पटनशायर की शानदार जीत

अगला लेख
More