कुलदीप, चहल का सामना करना मुश्किल होगा : विलियम्सन

Webdunia
रविवार, 15 अक्टूबर 2017 (18:38 IST)
मुंबई। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने रविवार को कहा कि सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला में भारत के युवा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी का सामना करना उनकी टीम के लिए मुश्किल काम होगा।
 
विलियम्सन ने यहां पत्रकारों से कहा कि दोनों (कुलदीप और चहल) काफी प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। आईपीएल में उनका अनुभव उनके लिए काफी अहम रहा जिससे उन्होंने भारत के लिए खेलने की अपनी दावेदारी पेश की। ये दोनों काफी सफल भी रहे हैं। हम जानते हैं कि यह कड़ी चुनौती होगी, लेकिन हमारे खिलाड़ी इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। 
 
उन्होंने कुलदीप का जिक्र करते हुए कहा कि अभी बहुत अधिक चाइनामैन गेंदबाज नहीं हैं और जो हैं, वे काफी सफल हो रहे हैं। उनका सामना करना चुनौती है। निश्चित रूप से उनके (कुलदीप और चहल) गेंदबाज काफी अच्छे हैं, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि हम यहां की पिचों पर किस तरह से अनुकूलित होते हैं? 
 
भारत ने 2 अक्टूबर से यहां हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए सीनियर स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन और रवीन्द्र जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया था जबकि उसने कुलदीप, चहल और बाएं हाथ के आर्थोडोक्स स्पिनर अक्षर पटेल को टीम में रखा है।
 
यह पूछने पर कि क्या वे भारतीय टीम से इन अनुभवी स्पिनरों के बाहर किए जाने से हैरान हैं? तो न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम में इतने सारे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वे पिछले कुछ समय से इतना क्रिकेट खेल रहे हैं कि यह सामान्य-सी बात है कि कुछ खिलाड़ियों को कुछ निश्चित समय से आराम दिया जाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि कभी-कभार जब हमारा व्यस्त कार्यक्रम होता है, तो हम भी ऐसा ही करते हैं। सभी खिलाड़ियों का हर समय सभी प्रारूपों में खेलना असंभव है, क्योंकि कार्यक्रम इतना व्यस्त होता है। ऐसा तो होता ही है। लेकिन आपको हमेशा ही पता है कि टीम इंडिया बहुत ही मजबूत होगी। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए अंतिम बैठक इस तारीख को, क्या होगा BCCI और PCB का गतिरोध खत्म

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

अगला लेख
More