ऑस्ट्रेलियाई कोच लेंगर ने मनाया शुक्र, शमी-विराट के न होने से खुश

Webdunia
गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (13:59 IST)
मेलबोर्न:ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लेंगर का कहना है कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली और मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति का फायदा कंगारु टीम को मिलेगा। 
       
विराट एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट के बाद मंगलवार को स्वदेश लौट गए जबकि शमी चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मुकाबला आठ विकेट से जीता था और दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा। 
       
लेंगर ने कहा, “विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैंं और शमी भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण का महत्वपूर्ण अंग हैं। उनके पास काफी कौशल है। इन दोनों खिलाड़ियों के नहीं होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम को फायदा मिलेगा। लेकिन हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। हमें पता है कि टीम को पहले दिन से ही मजबूत शुरुआत करनी होगी और अगर रहाणे कप्तानी संभालेंगे तो उनपर दबाव बनाना होगा।” 
       
उन्होंने कहा, “हमारी प्रक्रिया में कोई परिवर्तन नहीं आएगा लेकिन जब भी किसी टीम का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टीम में नहीं होता है तो वह टीम थोड़ी कमजोर हो जाती है। यह सच्चाई है और इससे हमें फायदा मिलेगा।” 
 
लेंगर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया दूसरे मुकाबले के लिए पहले टेस्ट वाला ही अंतिम एकादश खेला सकती है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि आखिरी टेस्ट मैच के अंतिम एकादश में कोई बदलाव हो सकता है। पिछले कुछ दिनों में विश्व में जो हो रहा है उसे देखते हुए हम पिछले अंतिम एकादश के साथ ही खेलना पसंद करेंगे।” 
       
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में डेविड वार्नर शामिल नहीं है और उनकी जगह एक बार फिर मैथ्यू वेड और जो बर्न्स ओपनिंग जोड़ी के रुप में खेलने उतर सकते हैं। लेंगर ने कहा कि वार्नर पूरी तरह फिट नहीं है और हमें उम्मीद है कि वह सीरीज के अन्य मुकाबलों में खेलेंगे। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

शम्स मुलानी शतक के करीब, भारत ए के स्टंप तक आठ विकेट पर 288 रन

विराट कोहली ने क्रिकेट को बदलने में बड़ी भूमिका निभाई: रिकी पोंटिंग (Video)

प्रधानमंत्री मोदी ने पैरालंपिक पदक विजेताओं से मुलाकात की (Video)

Asian Champions Trophy में भारत ने द. कोरिया को दी 3-1 से मात (Video)

23 साल बाद इंग्लैंड से वनडे मैच जीतकर आयरलैंड ने रचा इतिहास

अगला लेख
More