Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 13 March 2025
webdunia

एशेज की धमाकेदार जीत भी नहीं बचा पायी कोच लैंगर का पद, पोंटिंग ने कहा दुखद

Advertiesment
हमें फॉलो करें एशेज की धमाकेदार जीत भी नहीं बचा पायी कोच लैंगर का पद, पोंटिंग ने कहा दुखद
, शनिवार, 5 फ़रवरी 2022 (14:10 IST)
मेलबोर्न:जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि लैंगर की जगह पर फिलहाल एंड्रयू मैकडॉनल्ड को अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से कामकाज संभालेंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, “ हमने पुरुष टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उन्होंने हमें आज इस्तीफा सौंपा था। लैंगर को उनके वर्तमान अनुबंध में कुछ समय के विस्तार की पेशकश की गई थी, जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया। उन्हें भविष्य की आवश्यकताओं और आगामी शेड्यूल सहित कई कारकों का मूल्यांकन करने के बाद उनके अनुबंध को बढ़ाने की पेशकश की गई थी। विस्तार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड द्वारा मंजूरी दी गई थी और कल रात इसे लैंगर के सामने पेश किया गया था, जिसमें इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप खिताब को डिफेंड करने का अवसर शामिल था, लेकिन लैंगर ने आज सुबह हमें बताया कि वह इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं कर रहे हैं और तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहे हैं। ”

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने इस बारे में कहा, “ लैंगर पिछले चार वर्षों से ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के एक बहतरीन कोच रहे हैं। वह टीम में फिर से विश्वास लेकर आए हैं। 2018 में पदभार संभालने के बाद से हमें उनकी उपलब्धियों पर बेहद गर्व है, जिसमें हाल ही में 2021 टी-20 विश्व कप जीत और एशेज की सफलता शामिल है। निश्चित रूप से हम निराश हैं कि जस्टिन ने कोच के पद पर बने रहने के उलट इसे छोड़ने का फैसला किया है, लेकिन हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। ”

उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका में 2018 में हुए गेंद के साथ छेड़छाड़ कांड के मद्देनजर लैंगर को टीम का कोच नियुक्त किया गया था।
webdunia

लैंगर के इस्तीफे के बाद बोले पोंटिंग, “ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए दुखद दिन ”

मेलबर्न:पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने शनिवार को जस्टिन लैंगर के आॅस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए दुखद दिन करार दिया।

लैंगर ने शनिवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुबंध को कुछ समय के लिए आगे बढ़ाने की प्रस्ताव को ठुकराते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई प्रसारण निगम के डिविजन एबीसी रेडियो के साथ बातचीत में इस बारे में कहा, “ जहां तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का सवाल है तो यह सच में एक दुखद दिन है और अगर आप पीछे मुड़कर देखें तो पिछले छह महीनों में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के कुछ बेहतरीन लोगों के साथ जिस तरह का बर्ताव किया है वह अच्छा नहीं है। मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने उन दो मामलों को संभाला है, वह शर्मनाक है। ”
webdunia

पूर्व कप्तान ने कहा, “ मेरे हिसाब से उन्हें बोर्ड का पूरा समर्थन नहीं मिला। जहां तक मैं लैंगर को जानता हूं, वह इस भूमिका को जारी रखने के लिए बहुत उत्सुक थे। खासकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ कोचिंग अवधि के बाद, जिसमें उन्होंने हाल ही में टीम को आईसीसी टी-20 विश्व कप और फिर 4-0 से एशेज सीरीज जितवाई। लैंगर मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और मैं जानता हूं कि वह ऑस्ट्रेलियाई कोचिंग को लेकर कितने जुनूनी हैं और वह भूमिका में बने रहना चाहते थे। वह सर्वश्रेष्ठ कोच बनना चाहते हैं और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम बनाना चाहते हैं। ”(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Under 19 World cup में एक भी मैच नहीं हारी है दोनों टीमें, फाइनल में होगी कांटे की टक्कर